Advertisement

Apple और Nike मिलकर लॉन्च करेंगे लिमिटेड एडिशन Apple Watch 2

रिपोर्ट्स के मुताबिक नाइकलैब स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्टवाच पेश करेगा, जिसकी बिक्री 27 अप्रैल से होगी.

नाइकलैब नाइकलैब
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

Apple Watch 2 की लॉन्चिंग के लिए ऐपल और नाइक स्मार्टवॉच सीरीज साझेदारी को विस्तार देने पर काम कर रही है, जो लिमिटेड एडिशन होगा.

द स्ट्रीट डॉट कॉम की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक, 'नाइकलैब स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एक स्मार्टवाच पेश करेगा, जिसकी बिक्री 27 अप्रैल से होगी, लेकिन यह केवल नाइक की वेबसाइट और टोक्यो स्थित ऐपल पॉप अप शॉप में ही उपलब्ध होगा.'

Advertisement

Google ला रहा है नया फीचर, बिना कॉपी किए ही पेस्ट हो सकेगा कंटेंट

पिछले साल ऐपल ने ऐपल वॉच Nike+ लॉन्च किया था, जिसमें GPS भी लगा था, जो iPhone के साथ में न होने के बावजूद यूजर के पेस, डिस्टेंस और रूट को भी ट्रैक कर सकता है.

iPhone 8 के बैक में दिया जा सकता है फिंगरप्रिंट रीडर

एप्पल वॉच Nike+ वाटर प्रूफ है (50 मीटर). इसमें पेस, डिस्टेंस और हार्ट रेट से संबंधित आंकड़ों का पता चलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement