Advertisement

यूएस-चीन तनाव का भारत को फायदा, Apple के इस फैसले से बदल सकती है तस्वीर

Apple ने सितंबर में ही iPhone 14 लॉन्च किया था. एप्पल ने अपने बयान में कहा कि iPhone 14 में नई तकनीकों और महत्वपूर्ण सुरक्षा क्षमताओं को शामिल किया गया है. हम भारत में iPhone 14 के उत्पादन को लेकर उत्साहित हैं.

iPhone 14 iPhone 14
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

ताइवान को लेकर अमेरिका और चीन में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा है. अब इस विवाद और चीन में सख्त कोरोना गाइडलाइन का फायदा भारत को मिलता दिख रहा है. Apple ने ऐलान किया है कि वह अपने नए iPhone 14 का उत्पादन भारत में करेगी. टेक कंपनी Apple ने अमेरिका और चीन के बीच चल रहे विवादों के चलते कुछ प्रोडक्शन चीन से हटाने का फैसला किया है. 

Advertisement

Apple ने सितंबर में ही  iPhone 14 लॉन्च किया है. एप्पल ने अपने बयान में कहा कि iPhone 14 में नई तकनीकों और महत्वपूर्ण सुरक्षा क्षमताओं को शामिल किया गया है. हम भारत में iPhone 14 के उत्पादन को लेकर उत्साहित हैं. 

जानकारों का मानना है कि Apple इस साल के अंत तक iPhone 14 का  5%  उत्पादन स्थानांतरित करेगी. भारत चीन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन मार्केट है. जेपी मॉर्गन के मुताबिक, 2025 तक एप्पल हर 4 फोन में से एक का निर्माण भारत में कर सकती है. एप्पल ने चीन के साथ बढ़ते तनाव और सख्त कोरोना लॉकडाउन के चलते कुछ उत्पादन चीन से बाहर करने का फैसला किया है. 

इतना ही नहीं अनुमान है कि एप्पल 2025 तक अपने सभी उत्पाद मैक, आईपैड, ऐप्पल वॉच और एयरपॉड्स का 25% चीन से बाहर निर्मित करेगा. अभी यह सिर्फ 5% है. एप्पल ने बड़ा कदम उठाते हुए 2017 में आईफोन असेंबल करना शुरू किया था. एप्पल पहले विस्ट्रॉन फिर फॉक्सकॉन के साथ असेंबल करती है. 

Apple के इस फैसले को उस रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसमें अमेरिकी टेक कंपनियां चीन के विकल्प की तलाश कर रही हैं. चीन और अमेरिका में हाल ही में ताइवान को लेकर काफी तनातनी भी देखने को मिली है. 
 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement