Advertisement

अब बदल जाएगा एप्पल स्टोर का नाम, एप्पल स्टोर नहीं सिर्फ एप्पल

टेक्नलॉलोजी दिग्गज एप्पल दुनिया भर में अपने आधिकारिक स्टोर्स का नाम बदलने की तैयारी में है.

एप्पल स्टोर (फाइल फोटो) एप्पल स्टोर (फाइल फोटो)
Munzir Ahmad/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

आईफोन बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी एप्पल का आउटलेट अब एप्पल स्टोर नहीं, बल्कि केवल 'एप्पल' के नाम से जाना जाएगा. एप्पल ने न्यूयॉर्क सिटी में अपना 10वां स्टोर खोला है, जिसका नाम एप्पल वर्ल्ड ट्रेड सेंटर रखा है. नाम से 'स्टोर' शब्द हटा दिया गया है.

मैक रूमर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एप्पल ने अपने सभी खुदरा कर्मचारियों को सूचित करते हुए पुष्टि की है कि 'स्टोर' शब्द ऑनलाइन तथा रिटेल स्टोर दोनों ही जगहों से हटा दिया जाएगा.

Advertisement

रिब्रांडिंग का असर पहले ही एप्पल के विभिन्न स्टोरों की वेबसाइट पर दिख चुका है.

रिपोर्ट के मुताबिक, 'विभिन्न उत्पादों के आधार पर एप्पल के स्टोर का लुक समय-समय पर बदलता रहेगा'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement