Advertisement

Asus का नया लैपटॉप भारत में लॉन्च, कीमत 1,30,990 रुपये

बेहद पतले और हल्के डिजाइन वाले Asus ZenBook Flip S UX370UA कन्वर्टिबल लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत भारत में 1,30,990 रुपये रखी गई है. ये लैपटॉप भारत में प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा.

ZenBook Flip S ZenBook Flip S
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

बेहद पतले और हल्के डिजाइन वाले Asus ZenBook Flip S UX370UA कन्वर्टिबल लैपटॉप को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत भारत में 1,30,990 रुपये रखी गई है. ये लैपटॉप भारत में प्रमुख रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होगा.

इसमें 8th जेनरेशन Intel Core i7 प्रोसेसर और 16GB LPDDR3 रैम दिया गया है. इसका वजन 1.1 किलोग्राम है और इसकी थिकनेस 11.2mm है. Asus का ये प्रीमियम लैपटॉप मेटल फिनिशिंग वाला होगा. कंपनी का दावा है कि ये स्टैंडर्ड एलुमिनियम एलॉय की तुलना में 50 फीसदी ज्यादा मजबूत है.

Advertisement

Asus ZenBook Flip S UX370UA लैपटॉप में 300 nits ब्राइटनेस और फुल HD (1920x1080 पिक्सल) रिजोल्यूशन के साथ 13.3 इंच एंटी ग्लेयर, टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. इस विंडोज 10 लैपटॉप में 1.8GHz Intel Core i7-8550 प्रोसेसर, इंटेल UHD ग्राफिक्स GPU और  512GB SSD मौजूद है.

इस लैपटॉप में वीडियो कॉल के VGA कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और एक 2-cell Li-ion बैटरी दी गई है जो 11 घंटे तक की बैटरी लाइफ डिलीवर करेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB-Type C 3.1, Wi-Fi और Bluetooth 4.1 (डुअल बैंड) मौजूद है.

ऑडियो के इस लैपटॉप में हार्मन कार्डन सर्टिफाइड डुअल असूस SonicMaster प्रीमियम स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही इस लैपटॉप में मैक्जिमम ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए एम्प्लिफायर भी दिया गया है. ये ग्राहकों को गोल्डन एक्सेंट्स के साथ रॉयल ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इस लैपटॉप के डिस्प्ले को 360 डिग्री तक अलग-अलग एंगल में टर्न भी किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement