Advertisement

ये हैं 2016 के बेहतरीन स्मार्टफोन्स

स्मार्टफोन्स की दुनिया में साल 2016 काफी महत्वूर्ण रहा. कई नई टेक्नॉलोजी आई. ऐपल और सैमसंग के अलावा दूसरी कंपनियों ने भी इस साल ऐसे स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं जिन्होंने सुर्खियां बटोरी और वो ऐपल और सैमसंग को टक्कर देते हुए भी दिखे. गूगल उनमें से एक रहा.खास बात यह है कि इस साल गूगल ने अपनी ब्रांडिंग वाला पहला स्मार्टफोन Pixel लॉन्च किया जबकि ऐपल ने बिना इयरफोन जैक और कैपेसिटिव टच वाला iPhone 7 लॉन्च किया है. देर न करते हुए हम अब आपको जल्दी से 2016 के टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं.ये हैं टॉप-10 स्मार्टफोन

साल 2016 के टॉप स्मार्टफोन साल 2016 के टॉप स्मार्टफोन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement