Advertisement

साल 2016 में व्हाट्सऐप के इन नए फीचर्स ने बटोरी सुर्खियां

चाहे व्हाट्सऐप में वीडियो कॉलिंग फीचर हो या एंड टु एंड सिक्योरिटी, साल 2016 में इस इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप में कई नए और बेहतरीन फीचर्स जुड़े हैं. सबसे खास बात व्हाट्सऐप को इसी साल से हमेशा के लिए फ्री भी कर दिया गया है. जानिए इस साल के दिलचस्प फीचर्स के बारे में.

ये हैं इस साल व्हाट्सऐप में जुड़े खास फीचर्स ये हैं इस साल व्हाट्सऐप में जुड़े खास फीचर्स
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप साल में कई फीचर्स लाता है. इस साल भी व्हाट्सऐप ने कई नए फीचर्स लाए, लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे रहे जिन्हें आप इस साल का बेस्ट व्हाट्सऐप फीचर कह सकते हैं.

वीडियो कॉलिंग
इस साल के आखिर में व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग फीचर लॉन्च किया. ऐसे ही जैसे वॉयस कॉलिंग थी आसान इंटरफेस और स्लो कनेक्शन पर कॉलिंग के वादे ने लोगों को लुभाया और कुल मिला कर यह फीचर लोगों के लिए काफी काम का साबित हो रहा है.

Advertisement

एंड टू एंड एन्क्रिप्शन
एंड टू एंड एन्क्रिप्शन यानी प्रिवेसी का ऐसा उपाय जिससे न तो सरकार और न ही खुद व्हाट्सऐप यूजर द्वारा की गई बातचीत का रिकॉर्ड रख सकता है. इसी साल व्हाट्सऐप में एंड टू एंड एन्क्रिप्शन का भी फीचर जुड़ा जिसे सिक्योरिटी पसंद लोगों ने काफी पसंद किया है.

व्हाट्सऐप फ्री
इस साल से पहले तक व्हाट्सऐप सब्सक्रिप्शन के लिए लोगों को पैसे देने होते थे. लेकिन इस साल फेसबुक की स्वामित्व वाली कंपनी व्हाट्सऐप ने ऐलान किया कि व्हाट्सऐप ऐप हमेशा के लिए फ्री है और इसके लिए यूजर्स से पैसे नहीं लिए जाएंगे. ये खासकर भारतीय यूजर्स के लिए काफी राहत लेकर आया.

फेसबुक के साथ डेटा शेयर
इसे बेस्ट फीचर तो नहीं कहा जा सकता है. क्योंकि व्हाट्सऐप ने इस साल अपने यूजर्स के कॉन्टैक्ट नंबर और कुछ डेटा फेसबुक के साथ शेयर करना जरूरी कर दिया है. लोगों से पहले अग्रीमेंट पर टिक कराया गया. दलील यह दी गई है कि बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस के लिए ऐसा किया जा रहा है ताकि वैसे ही विज्ञापन दिए जा सकें जैसा यूजर चाहे.

Advertisement

WhatsApp चैट्स में शब्दों को ऐसे करें बोल्ड और इटेलिक

बोल्ड : चैट में शब्दों को बोल्ड करने के लिए पहले और आखिर में * लगाएं. उदाहरण : *Hello* (Hello)
इटैलिक: शब्दों को इटैलिक करने के लिए लिखने से पहले _ लगाएं. उदाहरण: _Hello_ (Hello)
स्ट्राइक थ्रू : ऐसा करने के लिए चैट में शब्द शुरू होने से पहले ~ लगाएं. उदाहरण: ~Hello~ (Hello)

कस्टम नोटिफिकेशन
इस फीचर के जरिए आप अलग अलग कॉन्टैक्ट के लिए अलग रिंगटोन या नोटिफिकेशन साउंड लगा सकते हैं. पहले व्हाट्सऐप पर सभी के लिए एक नोटिफिकेशन साउंड होती थी

मार्क ऐज अनरीड
व्हाट्सऐप के नए अपडेट में आप किसी के मैसेज को पढ़कर मार्क ऐज अनरीड कर सकते हैं. हालांकि इस फीचर से सेंडर को कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि सेंडर को ब्लू टिक ही दिखाई देगा. यह सिर्फ आपको रीड और अनरीड मैसेज को फर्क करने में मदद करेगा.

व्हाट्सऐप कॉल पर लोवर डेटा कंसम्पशन
अगर आप व्हाट्सऐप कॉल के दौरान चाहते हैं कि आपका व्हाट्सऐप ऐप कम डेटा खर्च करे तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर डेटा के खर्च को कम कर सकते हैं.

म्यूट इंडिविजुअल कॉन्टैक्ट
इस अपडेट के साथ आपको किसी भी एक कॉन्टैक्ट जो आपको पसंद ना हो उसे म्यूट कर सकते हैं. पहले व्हाट्सऐप पर हम सिर्फ ग्रुप कन्वर्सेशन को म्यूट कर सकते थे.

Advertisement

नए इमोजी और उनके स्कीन टोन
व्हाट्सऐप ने कुछ नए इमोजी को नए अपडेट में जगह दी है जिनमें से सबसे चर्चित मिडिल फिंगर इमोजी है. साथ ही LGBT इमोजी और अलग अलग तरह के स्कीन टोन की इमोजी को भी शामिल किया गया है.

सेल्फी फ्लैश
फ्रंट फेसिंग सेल्फी फ्लैश के जरिए सेल्फी लेते वक्त स्क्रीन पर फ्लैश इफेक्ट होगो जिससे क्लियर सेल्फी क्लिक की जा सकती है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement