Advertisement

boAt का नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च, कीमत 1299 रुपये

बोट ने भारत में अपने नए ब्लूटूथ वायरलेस स्पीकर को लॉन्च किया है. जानें इसकी खूबियां.

boAt Stone 230 boAt Stone 230
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 1:45 PM IST

boAt लाइफस्टाइल ने भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए अल्ट्रा-पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर Stone 230 को लॉन्च किया है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे खास तौर पर ज्यादा बेहतरीन ड्यूरेबिलिटी और क्रिस्टल क्लियर साउंड देने के लिए बनाया गया है. ये राउंड शेप वाला ब्लूटूथ स्पीकर ग्राहकों को दो कलर ऑप्शन- चारकोल ब्लैक और मिडनाइट ब्लू में उपलब्ध होगा.

Advertisement

इस ऑडियो डिवाइस की कीमत कंपनी ने 1299 रुपये रखी है. ग्राहक इसे अमेजन इंडिया की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. साथ ही ग्राहकों को इस प्रोडक्ट के साथ 1 साल की वारंटी भी मिलेगी. Stone 230 में 1.5 इंच का ड्राइवर मौजूद है जो 3W पावर आउटपुट देता है. बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ V4.2 का सपोर्ट दिया गया है.

कंपनी ने कहा है कि ट्रैवलर्स को ये स्पीकर खास तौर पर पसंद आएगा. इसकी बैटरी 1200mAh की है. इसे पूरी तरह चार्ज होने में 3.5 घंटे का समय लगता है. कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज होने के बाद इसे 10 घंटे तक चलाया जा सकता है. इसका स्पीकर का कुल वजन 245 ग्राम है.

Stone 230 को IPX4 रेटिंग दी गई है. यानी आप इसे हल्की बारिश में भी उपयोग कर सकते हैं. ब्ल्टूथ कनेक्टिविटी के अलावा इसमें SD कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है. यानी आप मेमोरी कार्ड की मदद से भी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. इस पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है. यानी आप इसकी मदद से कॉल में बात भी कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement