Advertisement

साउंड वन के नए ब्लूटूथ स्पीकर Boom में जानें क्या है खास

साउंड वन भारत में अपना नया ब्लूटूथ स्पीकर 2,900 रुपये में लॉन्च किया है. जानें इस स्पीकर में क्या खास है.

Sound One Boom Sound One Boom
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

हॉन्ग-कॉन्ग बेस्ड ऑडियो फर्म साउंड वन ने भारतीय बाजार में अपना नया स्पीकर Boom उतारा है. ये कंपनी के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में नया पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है. इस नए स्पीकर की कीमत 2,900 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे अमेजन और पेटीएम मॉल से खरीद सकते हैं. स्पेशल ऑफर के तहत इस स्पीकर को ग्राहक 1,790 रुपये में खरीद सकते हैं. साथ ही एक साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट के साथ ग्राहकों को दी जाएगी.

Advertisement

इस स्पीकर में ब्लूटूथ 4.1 + EDR टेक्नोलॉजी दी गई है. ये स्पीकर 10 मीटर की रेंज तक कनेक्ट कर सकता है. नॉन ब्लूटूथ डिवाइसेस के लिए इसमें Aux-In और TF कार्ड का सपोर्ट दिया गया है.

Boom स्पीकर की फ्रिक्वेंसी रेंज 100Hz~20Khz है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्पीकर को ड्यूरेबल फैब्रिक मटेरियल और मेटल फिनिशिंग के साथ पेश किया गया है. जो इसे ड्यूरेबल और वाटर रेसिस्टेंट बनाता है. इस स्पीकर का ट्रिपल प्रोटेक्शन डिजाइन इसे स्प्लैशप्रूफ, रेनप्रूफ साथ ही डस्टप्रूफ बनाता है.

इस स्पीकर को कंपनी के दावे के मुताबिक 2 घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है. एक बार पूरी तरह चार्ज होने के बाद इससे 6 घंटे तक लगातार म्यूजिक सुना जा सकता है. इन सबके अलावा हैंड्स फ्री कॉलिंग के लिए इस डिवाइस में बिल्ट-इन-माइक भी दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement