Advertisement

यूजर डेटा न देने पर फेसबुक लैटिन अमेरिका के वाइस प्रेसिडेंट अरेस्ट

ब्राजील की पुलिस ने लैटिन अमेरिका के फेसबुक वाइस प्रेसिडेंट को गिरफ्तार कर लिया. वहां की कोर्ट चार महीने से एक मामले की पड़ताल के लिए व्हाट्सएप का यूजर डेटा की मांग कर रही है.

लैटिन अमेरिका फेसबुक वाइस प्रेसिडेंट लैटिन अमेरिका फेसबुक वाइस प्रेसिडेंट
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

लैटिन अमेरिका के फेसबुक वाइस प्रेसिडेंट डिएगो जोडन को ब्राजील में व्हाट्सएप यूजर डेटा नहीं देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील के एक कोर्ट ने फेसबुक की कंपनी व्हाट्सएप से यूजर डेटा की मांग की थी.

कंपनी के मुताबिक व्हाट्सएप डेटा यूजर के बीच में एन्क्रिप्ट रहता है और डिवाइस के एक्सेस मिलने के बावजूद इसे डिक्रिप्ट नहीं किया जा सकता. कंपनी ने एक बयान में कहा है, 'व्हाट्सएप वो जानकारी नहीं दे सकता जो खुद कंपनी के पास भी नहीं है. हमने इस मामले में पूरी तरह से सहयोग किया है.'

Advertisement

चार महीने पहले फेसबुक को यूजर डेटा के लिए कोर्ट ऑर्डर दिया गया था. अधिकारियों के मुताबिक यूजर डेटा ड्रग ट्रैफिकिंग इंन्वेस्टिगेशन से जुड़ा है. सीएनएन के मुताबिक ब्राजील की कोर्ट ने फेसबुक को तीन बार ऑर्डर भेजा और कंपनी की तरफ से कोई कदम न उठाने के लिए $12,600 का जुर्माना भी लगाया. पिछले महीने जुर्माने की राशि को बढ़ा कर $253,000 कर दिया गया और 7 फरवरी को कोर्ट ने जोडन के खिलाफ वारंट जारी किया.

दिसंबर में दो दिन के लिए बैन किया गया था WhatsApp
गौरतलब है कि दिसंबर में एक ब्राजील कोर्ट ने व्हाट्सएप पर दो दिन का बैन लगाया था. हालांकि यह बैन क्यों लगाया गया था, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई. लेकिन ब्राजील की टेलिकॉम कंपनियां कुछ महीनों से सरकार से इस बात की लॉबिंग कर रहीं थी कि व्हाट्सएप वॉयस कॉलिंग अनरेग्यूलेटेड और अवैध है. इसके अलावा कंपनियों ने व्हाट्सएप पर यह आरोप लगाया था कि इसकी वजह से यहां के लाखों लोग फोन कॉलिंग नहीं यूज कर रहे हैं.

Advertisement

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, 'व्हाट्सएप के यूजर डेटा के लिए फेसबुक वाइस प्रेसिडेंट को गिरफ्तार किया जाना काफी निराशाजनक है. व्हाट्सएप फेसबुक का पार्ट है पर यह अलग काम करता है. फेसबुक पहले से ब्राजीलियन अधिकारियों को जवाब दे रहा है और आगे भी देता रहेगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement