Advertisement

BSNL के इन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री मिलेगा Amazon Prime

BSNL Amazon Prime Membership बीएसएनएल ने एक नए ऑफर की घोषणा की है, जिसके तहत भारत फाइबर ग्राहकों को फ्री में एक साल के लिए अमेजन प्राइम की मेंबरशिप दी जाएगी.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मंगलवार को ये घोषणा की कि कंपनी 999 रुपये की कीमत वाला अमेजन प्राइम मेंबरशिप अपने चुनिंदा भारत फाइबर ग्राहकों को देगी. BSNL ने कुछ समय पहले ही Jio GigaFiber सर्विस के मुकाबला करने के लिए अपने भारत फाइबर सर्विस की शुरुआत की थी. नाम के तहत ही इस सर्विस के तहत ग्राहकों को फइबर-टू-द-होम (FTTH) ब्रॉडबैंड ऐक्सेस ग्राहकों को दिया जा रहा है. इसमें ग्राहकों को महज 1.1 रुपये प्रति GB की दर से प्रतिदिन 35GB डेटा मुहैया कराया जा रहा है. साथ ही BSNL ने हाफ ईयरली ब्राडबैंड प्लान भी एयरटेल और जियो से मुकाबले के लिए उतारा था. इसमें भी इसी तरह के फायदे ग्राहकों को दिए जा रहे हैं.   

Advertisement

इस नए ऑफर के तहत जो ग्राहक प्रतिमहीने 777 रुपये या इससे ज्यादा की कीमत वाला BSNL भारत फाइबर सर्विस प्लान लेंगे उन्हें फ्री में Amazon Prime मेंबरशिप दिया जाएगा. ग्राहक BSNL की वेबसाइट से वैलिड प्लान लेने के बाद वेबसाइट से ही मेंबरशिप को ऐक्टिवेट कर सकते हैं.

अमेजन प्राइम मेंबरशिप के साथ प्राइम वीडियो और प्राइम म्यूजिक का भी ऐक्सेस दिया जाता है. ऐसे में BSNL भारत फाइबर के ग्राहक दोनों सेवाओं का लाभ अपने सपोर्टेड डिवाइस में ले सकते हैं. साथ ही अमेजन प्राइम मेंबर्स ई-बुक्स ऐक्सेस कर सकते हैं और ढेरों प्रोडक्ट्स की फ्री और फास्ट डिलीवरी ले सकते हैं. इसके अलावा अमेजन की वेबसाइट पर इन ग्राहकों को डील्स और डिस्काउंट्स पर अर्ली ऐक्सेस भी मिलेगा.

आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब BSNL ने एनुअल प्राइम मेंबरशिप देने के लिए अमेजन इंडिया के साथ साझेदारी की हो. पिछले साल अक्टूबर में भी ऑपरेटर ने अपने पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड ग्राहकों को फ्री प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया था. एयरटेल और वोडाफोन भी अपने पोस्टरपेड ग्राहकों को फ्री प्राइम मेंबरशिप देते हैं. साथ ही चुनिंदा एयरटेल ब्रॉडबैंड ग्राहकों को भी एक साल के लिए फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन दिया जाता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement