Advertisement

BSNL के इन प्लान्स से हटी डेटा की लिमिट, विस्तार से जानें

BSNL Braodband Plans सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपने कुछ ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव किया है, जिसके बाद से अब इन प्लान्स में डेटा की लिमिट हटा दी गई है.

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल फिलहाल में अपने कई ब्रॉडबैंड प्लान्स और प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है. फरवरी के महीने में कंपनी ने कई ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव कर इन्हें डेली डेटा लिमिट वाला प्लान बनाया था. जिन प्लान्स में बदलाव किया गया था उसमें 2,499 रुपये वाला प्लान भी था, इसमें रोज 40GB डेटा की लिमिट तय की गई थी. कुछ और FTTH प्लान्स जिनमें बदलाव किया गया था वो 777 रुपये, 1,277 रुपये, 3,999 रुपये, 5,999 रुपये, 9,999 रुपये और 16,999 रुपये के थे. अब कंपनी ने फिर से कुछ बदलाव कर इनमें से डेली डेटा की लिमिट को हटा दिया है.

Advertisement

फरवरी में 777 रुपये वाले फाइबर ब्रॉडबैंड प्लान को बदलकर 18GB वाला प्लान कर दिया गया था. यानी इसमें रोज 50 Mbps की स्पीड से 18GB डेटा दिया जा रहा था. अब इसी प्लान को बदलकर 500GB वाला प्लान बना दिया गया है. यानी अब इसमें बिना किसी लिमिट के 500GB डेटा दिया जा रहा है. 500GB तक डेटा की स्पीड 50 Mbps रहेगी. इसके बाद स्पीड घटकर 2 Mbps हो जाएगी.

इसी तरह 1277 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसे बदलकर 25GB वाला प्लान कर दिया गया था. यानी इसमें रोज 25GB डेटा दिया जा रहा था. हालांकि अब इसमें एक बिलिंग साइकल के दौरान 750GB डेटा दिया जा रहा है. इसकी स्पीड 100 Mbps रहेगी और इसके बाद स्पीड 2 Mbps हो जाएगी.  

बीएसएनएल के फाइबर पोर्टफोलियो में बाकी प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. प्लान में दिए जा रहे फायदों की बात करें तो 2,499 रुपये वाले प्लान में रोज 40GB डेटा (स्पीड 100 Mbps), 3,999 रुपये वाले प्लान में रोज 50GB डेटा (स्पीड 100 Mbps), 5999 रुपये वाले प्लान में रोज 80GB डेटा  (स्पीड 100 Mbps), 9999 प्लान में रोज 120GB डेटा (स्पीड 100 Mbps) और 16999 रुपये वाले प्लान में रोज 170GB डेटा  (स्पीड 100 Mbps) दिया जाता है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement