Advertisement

Canon का नया कैमरा EOS R भारत में लॉन्च, दमदार हैं खूबियां

EOS R में Wi-Fi और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का भी फीचर दिया गया है, जिससे फोटोज को सीधे स्मार्टफोन में ट्रांसफर किया जा सकता है.

Canon EOS R फैमिली Canon EOS R फैमिली
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

कैनन ने भारत में अपने पहले फुल-फ्रेम मिररलेस कैमरे EOS R को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 1,89,950 रुपये (केवल बॉडी) रखी गई है और EOS R किट (RF24-105mm f/4L IS USM लेंस) के साथ इसकी कीमत 2,78,945 रुपये हो जाएगी. कंपनी ने जानकारी दी है कि इस कैमरे की बिक्री अक्टूबर के मध्य में शुरू की जाएगी.

कैमरे के साथ-साथ कंपनी ने चार नए RF लेंस, दो सुपर टेलीफोटो लेंस और एक प्राइम EF-M को भी इवेंट के दौरान लॉन्च किया. नए EOS R के साथ EOS R इकोसिस्टम को पूरा करने के लिए चार तरह के RF माउंट एडैप्टर्स को भी पेश किया गया है.

Advertisement

EOS R के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 30.3 मेगापिक्सल फुल-फ्रेम CMOS सेंसर, कैनन DIGIC 8 इमेज प्रोसेसर और 5,655 सेलेक्टेबल AF प्वाइंट्स दिए गए हैं. इस कैमरे का ISO रेंज 100-40,000 तक है और 8fps तक बर्स्ट शूटिंग का सपोर्ट भी यहां मौजूद है. साथ ही इसमें कंपनी का पॉपुलर डुअल पिक्सल AF सिस्टम भी दिया गया है.  इस कैमरे से 30fps पर 4K तक वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है.

साथ ही आपको बता दें कैनन नए लेंस की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है. RF24-105mm f/4L IS USM की कीमत  88,995 रुपये, RF50mm f/1.2L USM की कीमत 1,85,995 रुपये, RF28-70mm f/2L USM की कीमत 2,42,995 रुपये, RF35mm f/1.8 MACRO IS STM की कीमत 40,995 रुपये, EF-M32mm f/1.4 STM की कीमत 34,995 रुपये, EF400mm f/2.8L IS III USM की कीमत 9,69,995 रुपये और EF600mm f/4L IS III USM की कीमत 10,50,995 रुपये रखी गई है.

Advertisement

इसके अलावा माउंट एडैप्टर EF-EOS R की कीमत 7,995 रुपये, कंट्रोल रिंग माउंट एडैप्टर EF-EOS R की कीमत 15,995 रुपये, ND फिल्टर के साथ ड्रॉप-इन फिल्टर माउंट एडैप्टर EF-EOS R की कीमत 31,995 रुपये और PL फिल्टर के साथ ड्रॉप-इन फिल्टर माउंट एडैप्टर EF-EOS R की कीमत 23,995 रुपये रखी गई है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement