
जब लोग कोरोना महामारी के बीच घरों में हैं, ऐसे में वीडियो कॉलिंग की डिमांड दुनियाभर में काफी बढ़ गई है. इस बीच वर्कप्लेस ग्रुप कॉलिंग के लिए लैपटॉप/डेस्कटॉप आमतौर पर सबसे ज्यादा उपयोग में लाए जाते हैं. हालांकि, इन डिवाइसेज का वेब कैमरा फोन की तुलना में इतनी बेहतर क्वालिटी का नहीं होता. अब कैनन ने इस दिक्कत को ध्यान में रखते हुए एक नई सर्विस जारी की है. नई सर्विस से कैनन के कुछ कैमरों को बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
कैनन ने विंडोज 10 के लिए EOS वेबकैम यूटिलिटी सॉफ्टवेयर जारी किया है. इस सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर्स कॉम्पैटिबल DSLRs को USB के जरिए डेस्कटॉप या लैपटॉप से कनेक्ट कर सकते हैं और इसे वेबकैम के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रहे ये सॉफ्टवेयर फिलहाल Beta में है.
ये भी पढ़ें: 2 अरब से भी ज्यादा बार डाउनलोड हुआ TikTok, भारत में सबसे ज्यादा
अपने कैनन कैमरा की कॉम्पैटिबिलिटी चेक करने और सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
ये सॉफ्टवेयर फिलहाल 25 कैनन कैमरों को सपोर्ट करता है. EOS वेबकैम यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करने वाले कुछ कैमरे ये हैं- EOS-1D X Mark III, EOS-1D X Mark II, EOS 5DS R, EOS 5DS, EOS 5D Mark IV और EOS R. इसी तरह सपोर्ट करने वाले कैमरों की लिस्ट Powershot सीरीज के कुछ कैमरे जैसे- PowerShot G5X Mark II, PowerShot G7X Mark III और PowerShot SX70 HS भी शामिल हैं.
DSRLs को वेबकैम में कन्वर्ट करना कोई बहुत नया कॉन्सेप्ट नहीं है. स्ट्रीमर्स पहले भी Twitch जैसे प्लेटफॉर्म्स पर हाई-एंड कैमरों को स्ट्रीमिंग के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं. हालांकि, नए कैनन सॉफ्टवेयर से यूजर्स बेहद आसानी से और कम रिसोर्सेज के साथ ऐसा कर पाएंगे.