Advertisement

कोरोना: 3 दिनों में 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड हुआ ये सरकारी ऐप

भारत सरकार द्वारा जारी किए आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च के महज 3 दिनों के भीतर ही 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले अपने आरोग्य सेतु ऐप को एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया था. ये COVID-19 ट्रैकिेंग ऐप ब्लूटूथ और लोकेशन की मदद से किसी कोरोना संक्रमित मरीज से आपके संभावित संपर्क को ट्रैक करता है. अब ये जानकारी सामने आई है कि अपनी लॉन्चिंग के महज 3 दिनों के भीतर ये ऐप भारत में गूगल प्ले और ऐप स्टोर दोनों में ही टॉप फ्री ऐप बन गया है. साथ ही इसे गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन (50 लाख) से भी ज्यादा बार इंस्टॉल किया गया है.

Advertisement

आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये ऐप दरअसल यूजर को ये पता लगाने में मदद करता है कि वो COVID-19 संक्रमण के जोखिम में है या नहीं. इसके लिए ये ऐप चेक करता है कि यूजर जाने-अनजाने में किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में तो नहीं आया है. खबर लिखे जाने तक इसे गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Nikon फ्री में दे रहा है ऑनलाइन फोटोग्राफी क्लासेस, सिर्फ 30 अप्रैल तक

NITI Aayog में फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज के प्रोग्राम डायरेक्टर, अर्नब कुमार ने भी एक ट्वीट में कहा है कि ऐप को दरअसल लॉन्चिंग के बाद तीन दिनों में लगभग 8 मिलियन (80 लाख) बार डाउनलोड किया जा चुका है. ऐप स्टोर ऐप के डाउनलोड होने की संख्या के बारे में जानकारी नहीं देता है. हालांकि, आरोग्य सेतु फ्री ऐप सेक्शन में टॉप में होने के साथ-साथ हेल्थ और फिटनेस सेक्शन में भी टॉप में बना हुआ है.

Advertisement

आरोग्य सेतु ऐप को कोरना वायरस से संबंधित जानकारियों के लिए आधिकारिक सोर्स के रूप में लॉन्च किया गया है. ये COVID-19 को फैलने से रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण टूल भी है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने भी एक सर्कुलर जारी कर स्टूडेंट्स, टीचर्स, पैरेंट्स, स्टाफ और दूसरे फैमिली मेंबर्स से भी ऐप को इंस्टॉल करने की सलाह दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement