Advertisement

यहां जानें टेक की दिनभर की बड़ी खबरें

ये हैं टेक्नोलॉजी और गैजेट की दिन भर की बड़ी खबरें. यहां लिंक क्लिक करें और पढ़ें...

जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें जानें दिनभर की टेक की बड़ी खबरें
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

ये हैं टेक्नोलॉजी और गैजेट की दिन भर की बड़ी खबरें. यहां लिंक क्लिक करें और पढ़ें...

फिर 500 रुपये में मोबाइल देगा रिलायंस, 4G हैंडसेट के लिए JIO ने की तैयारी

खबर है कि रिलायंस अपना 4G VoLTE फीचर फोन इसी महीने लॉन्च कर सकता है. माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत महज 500 रुपए रहेगी, ऐसा होता है तो भारत के मोबाइल मार्केट में एक बार फिर भूचाल आ जाएगा. इससे पहले भी रिलायंस 'जियो' और 'धन धना धन' के ऑफर से धमाल मचा चुका है.

Advertisement

वापस आएगा Moto X सीरीज, मिलेगा डुअल कैमरा और कर्व्ड डिस्प्ले: रिपोर्ट

मोटोरोला ने अभी तक अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में न तो कर्व्ड डिस्प्ले दिया है और न ही डुअल कैमरा सेटअप. लेकिन अब कंपनी ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है. पिछले हफ्ते से Moto X4 की कुछ तस्वीरें और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो रही हैं जिनमें ऐसा स्मार्टफोन देखा जा सकता है.

भारत को कैशलेस होना भारी ना पड़ जाए, बढ़ने लगे साइबर हमले

देश में जैसे-जैसे कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दिया जा रहा है, वैसे-वैसे साइबर खतरे भी बढ़ रहे हैं, क्योंकि पिछले पांच सालों में बैंकिंग सिस्टम में साइबर हमलों की घटनाओं की संख्या नए उच्चस्तर पर पहुंच गई है.

GST: TATA मोटर्स ने 2.17 लाख रुपये तक घटाई वाहनों की कीमतें

जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) के लागू होने के बाद टाटा मोटर्स ने बुधवार को अपने पैसेंजर वाहनों की कीमतों में 12 फीसदी की कटौती की घोषणा की है. कंपनी के अध्यक्ष (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट) मयंक पारीक ने कहा, 'हमने कीमतों में 12 फीसदी तक की कटौती की है, जो मॉडल और वैरिएंट के आधार पर 3,300 रुपये से लेकर 2,17,000 रुपये तक है.'

Advertisement

3D कैमरे के साथ 13 जुलाई को भारत में लॉन्च हो रहा है ZenFone AR

Asus ने पहली बार 8GB रैम वाला स्मार्टफोन ZenFone AR लॉन्च किया था. अब यह भारत आ रहा है. इसकी खासियत सिर्फ 8GB रैम ही नहीं है बल्कि इसमें गूगल टैंगो ऑग्मेंटेड रियलिटी का सपोर्ट भी दिया गया है. कंपनी ने इसके लिए मीडिया इन्वाइट भेजने शुरू किए हैं और यह 13 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा.

क्या लॉगआउट करने के बाद भी आपको ट्रैक करता है फेसबुक

क्या सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक लॉग आउट करने के बाद भी आपको ट्रैक कर रहा है. फेसबुक पर ऐसे आरोप पहले से लग रहे हैं. इसके लिए सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक पर मुकदमा भी किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement