Advertisement

बिना बिजली के चार्ज होता है 700 रुपये का यह पावर बैंक

धूप से चार्ज होने वाला एक पावर बैंक लॉन्च हुआ है जिसे दिल्ली की ही एक कंपनी ने पेश किया है. कंपनी का दावा है कि यह 'मेड इन इंडिया' है.

धूप से चार्ज होने वाला पावर बैंक धूप से चार्ज होने वाला पावर बैंक
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

स्मार्टफोन चार्ज करना यूजर्स के लिए कई बार काफी चैलेंजिंग होता है. बैटरी तो जल्दी खत्म हो ही जाती है और ऐसे में अगर लाइट नहीं है तो मामला और भी गंभीर हो जाता है. पावर बैंक चार्ज करने के लिए भी इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत होती ही है. लेकिन अगर आपका पावर बैंक बिना बिजली के ही चार्ज हो तो आपके लिए बेहतर होगा.

Advertisement

दिल्ली की ही एक कंपनी UIMIT टेक्नॉलोजी ने एक 6,000mAh का पावरबैंक लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि यह पहला मेक इन इंडिया पावरबैंक है. इसकी कीमत 799 रुपये है और खासियत यह है कि इसे धूप से भी चार्ज कर सकते हैं. इसके लिए इसमें सोलर पैनल भी दिया गया है.

यह आम पावरबैंक जैसा ही है जिसे आप बिजली से भी चार्ज कर सकते हैं. इसमें सिंगल इनपुट पोर्ट और दो यूसबी पोर्ट दिया गया है जिसे एक साथ दो डिवाइस चार्ज कर सकते हैं. इसमें एलईडी लाइट है और कंपनी के मुताबिक यह वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है.

यह पावर बैंक ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजॉन, स्नैपडील, फ्लिपकार्ट और पेटीएम पर मिलेगा. इसमें रबर फिनिश दिया गया है और यह डीप स्काई ब्लू और लाइम ग्रीन कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement