Advertisement

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा 25 सितंबर से पहले डिलीट कर सकते हैं व्हाट्सऐप

व्हाट्सऐप डेटा फेसबुक के साथ शेयर करने के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा है कि अगर आप नहीं चाहते की व्हाट्सऐप आपका डेटा फेसबुक के साथ शेयर करे तो 25 सितंबर से पहले इसे डिलीट कर लें.

व्हाट्सऐप डेटा शेयरिंग मामला व्हाट्सऐप डेटा शेयरिंग मामला
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

पिछले दिनों फेसबुक के इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया. इसके तहत व्हाट्सऐप यूजर्स के मोबाइल नंबर्स फेसबुक के साथ शेयर करेगा. जाहिर है इससे सुरक्षा का मुद्दा उठा है और बात कोर्ट तक गई. दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की और कहा है कि 25 सितंबर से पहले आपने इसे डिलीट कर लिया तो आपका डेटा फेसबुक के साथ शेयर नहीं होगा.

Advertisement

कोर्ट ने कहा है कि अगर यूजर 25 सितंबर से पहले अपना अकाउंट हटा देते हैं तो व्हाट्सऐप को उपभोक्ता के डाटा को पूरी तरह से सर्वर से डिलीट कर देगा.

हाई कोर्ट ने इसके अलावा के केंद्र सरकार को निर्देश दिया है कि वो तय करे कि इंटरनेट मैसेजिंग को कैसे कानूनी प्रावधान के तहत रेगुलेट किया जा सकता है.

हाई कोर्ट के इस आदेश के बाद व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए ये बड़ा खतरा होगा कि व्हाट्सऐप की नई प्रीवेसी पॉलिसी जो 25 सितंबर से लागू हो रही है, उसके बाद यूजर्स की निजी जानकारी कभी भी फेसबुक के साथ शेयर कर सकता है.

गौरतलब है कि ये याचिका कर्मण्य सिंह सरीन और श्रेया सेठी ने दायर की थी. याचिकाकर्ता के मुताबिक हाल ही में व्हाट्सऐप ने अपनी पेरेंट कंपनी फेसबुक के साथ डेटा शेयर करना शुरू किया है. जो 7 जुलाई 2012 की प्राइवेट पॉलिसी के खिलाफ है.

Advertisement

याचिका के मुताबिक 25 अगस्त 2016 में इस पॉलिसी में संशोधन किया गया है जिसमें वाट्सऐप फेसबुक आइएनसी व फेसबुक इंडिया ऑनलाइन के साथ डेटा शेयर कर रहा है,जो उपयोगकर्ताओं के अधिकारों के साथ समझौता है. ऐसे में अदालत इसमें बदलाव करने का आदेश जारी करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement