Advertisement

मार्स पर इंसानों को भेजने के लिए नासा को मिला 20 बिलियन डॉलर

NASA ट्रांजिशन ऑथोराइजेशन एक्ट के तहत साल 2018 के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को 19.5 बिलियन डॉलर दिए जाएंगे. नासा से 2030 तक मार्स मिशन पर वैज्ञानिकों को भेजने का प्लान देने को कहा गया है.

मार्स पर इंसानों को भेजने की तैयारी मार्स पर इंसानों को भेजने की तैयारी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड मार्स पर खोज के लिए इंसानों को भेजना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने एक नए बिल पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत NASA को लाल ग्रह को एक्स्प्लोर करने के लिए 20 बिलियन डॉलर (लगभग 127 हजार करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. इस बिल के तहत मंगल ग्रह पर खोज के लिए इंसानों को भेजे जाने पर काम किया जाएगा.

Advertisement

NASA ट्रांजिशन ऑथोराइजेशन एक्ट के तहत साल 2018 के लिए अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को 19.5 बिलियन डॉलर दिए जाएंगे. नासा से 2030 तक मार्स मिशन पर वैज्ञानिकों को भेजने का प्लान देने को कहा गया है.

ट्रंप ने कहा है, ‘लगभग छह दशकों से नासा ने करोड़ों अमेरिकियों बेहतर फ्यूचर के लिए दूसरे प्लैनेट पर संभावनाएं ढूंढने के लिए इंस्पायर किया है’. उन्होंने कहा है कि वो इस बिल पर साइन करके काफी खुश हैं और काफी लंबे समय के बाद ऐसा कोई बिल साइन किया गया है जो नासा के मुख्य मार्स मिशन को लेकर हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है.

डोनाल्ड ट्रंप ने इस बिल के बारे में कहा है कि यह जॉब्स लाएगा और साथ ही इससे नासा द्वारा किए जाने वाले मार्स मिशन में मदद मिलेगी.

गौरतलब है कि मार्स पर अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने 2003 में मार्स एक्सप्लोरेशन रोवर्स भेजा है . यह रोवर के सतह से लगातार एजेंसी को वहां के वातावरण और सर्फेस की तस्वीरें भेजता है. इसके बाद भी नासा ने ऑर्बिटर भेजा है जो टेलीस्कोपिक के जरिए अलग अलग एंगल की तस्वीरें भेजता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement