Advertisement

फेसबुक ने खरीदा सेल्फी वीडियो फिल्टर एप MSQRD, जल्द कर सकेंगे यूज

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो आयरन मैन के डिजिटल मास्क में दिख रहे हैं.

मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर शेयर किया ये वीडियो मार्क जकरबर्ग ने फेसबुक पर शेयर किया ये वीडियो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

फेसबुक ने पॉपुलर रियल टाइम सेल्फी वीडियो फिल्टर एप MSQRD का अधिग्रहण किया है. इस एप के जरिए यूजर्स सेल्फी वीडियो में स्पेशल इफेक्ट के जरिए अपने चेहरे पर कई तरह के फिल्टर्स यूज कर सकते हैं. इन फिल्टर्स में सेलिब्रिटी और विलेन के मास्क ज्यादा फेमस हैं. यह एप iOS बेस्ड है पर इसका बीटा वर्जन एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च किया गया है.

Advertisement

इस एप के जरिए फेसबुक स्नैपचैट जैसा फीचर फेसबुक में देने की तैयारी में है. बता दें कि स्नैपचैट में लोग फोटो और वीडियो में कई तरह के फिल्टर्स यूज करते हैं, और फेसबुक इस एप की टेक्नॉलोजी के जरिए मैसेंजर में कुछ बदलाव कर सकता है.

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इसका एक वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने आयरनमैन का डिजिटल मास्क यूज किया है. कंपनी के मुताबिक, वो MSQRD के फीचर्स को सोशल मीडिया नेटवर्क पर लाएगी.

वीडियो में देखें कैसे कैसे मार्क जकरबर्ग ने इस एप का यूज किया...

Taking a break from coding to welcome the MSQRD team to Facebook!

Posted by Mark Zuckerberg on Wednesday, March 9, 2016

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement