Advertisement

Facebook ऐप में आया एक नया मोड, लॉकडाउन में होगा इसका फायदा

Facebook का ये नया फीचर सिर्फ ऐप के लिए है. इसे आप मैनुअली ऐक्टिवेट कर सकते हैं या फिर इसे शेड्यूल किया जा सकता है.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:32 PM IST

कोरोना वायरस की वजह से चल रहे लॉकडाउन में ज्यादातर लोग घर में ही हैं. ऐसे में फेसबुक का यूज भी बढ़ गया है. लेकिन अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं फिर भी फेसबुक लगातार यूज कर रहे हैं, तो ऐसे में फेसबुक का नया फीचर आपके काम आएगा.

Facebook मोबाइल ऐप में एक नया फीचर दिया जा रहा है. सोशल मीडिया कंपनी ने अपने मेन ऐप के लिए एक नए फीचर Quiet Mode का ऐलान किया है.

Advertisement

इससे पुश नोटिफिकेशन को पॉज किया जा सकेगा. फिलहाल म्यूट पुश नोटिफिकेशन का फीचर है जिसे सेटिंग्स से एनेबल करना होता है और नया फीचर इससे अलग है.

नया Quiet Mode फीचर फेसबुक के मेन ऐप में Your Time One Facebook के अंदर मिलेगा, जिसे कंपनी ने 2018 में शुरू किया था. यहां से आप ये पता लगा सकते हैं कि कितना वक्त फेसबुक पर बिताते हैं. इतना ही नहीं, यहां से आप फेसबुक यूज करने के लिए लिमिट भी लगा सकते हैं.

फेसबुक के मुताबिक आप अगर चाहते हैं तो Quiet Mode को खुद से ऑन या ऑफ कर सकते हैं. या इसे आप शेड्यूल भी कर सकते हैं ताकि समय पर ये खुद से ऐक्टिव हो जाए.

उदाहरण के तौर पर अगर आप 10 से 7 बजे तक काम करते हैं और इस दौरान आपको फेसबुक के नोटिफिकेशन्स नहीं चाहिए तो आप ये टाइमिंग इस मोड में सेट कर सकते हैं. ऐसा करके आप खुद को डिस्ट्रैक्शन्स से बचा कर काम पर ज्यादा फोकस्ड रह सकते हैं.

Advertisement

Facebook Quiet मोड एनेबल करने के लिए आपको फेसबुक ऐप की सेटिंग्स में जा सकते हैं. दरअसल इस फीचर को कंपनी ने टाइम स्पेंड की कैटिगरी में ही रखा है. इस तरह का फीचर iPhone में भी दिया जाता है, जिसे स्क्रीन टाइम कहा जाता है.

Quiet मोड के लिए स्क्रीन टाइम सेक्शन में कंपनी ने वीकली रिपोर्ट का भी ऑप्शन ऐड किया है. इसके तहत आपको हफ्ते भर की रिपोर्ट के आधार पर ये बताया जाएगा कि आप फेसबुक पर किस तरह समय बिता रहे हैं.

इस रिपोर्ट में आपकी ऐक्टिविटी लॉग, फेसबुक इंटरैक्शन्स, लाइक्स, कॉमेंट्स और पोस्ट के बारे में भी पूरी जानकारी होगी. ये एक तरह का आपके लिए वीकली फेसबुक लॉग का काम करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement