Advertisement

अब आपके चेहरे पर होगा Facebook!, कंपनी ला रही है ये नई टेक्नोलॉजी

फेसबुक द्वारा इस हफ्ते की शुरुआत में दाखिल किए गए एक पेटेंट आवेदन से यह खुलासा हुआ है कि फेसबुक ऑग्मेंटेड रिएलिटी चश्मों को डेवलप करने पर काम कर रहा है, जो डिजिटल चीजों को फिजिकल दुनिया के साथ जोड़कर दिखाएगा.

फेसबुक फेसबुक
साकेत सिंह बघेल/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:11 PM IST

फेसबुक द्वारा इस हफ्ते की शुरुआत में दाखिल किए गए एक पेटेंट आवेदन से यह खुलासा हुआ है कि फेसबुक ऑग्मेंटेड रियलिटी चश्मों को डेवलप करने पर काम कर रहा है, जो डिजिटल चीजों को फिजिकल दुनिया के साथ जोड़कर दिखाएगा.

 

क्वार्टज में शुक्रवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जकरबर्ग ने इस प्रकार के चश्मों की फोटो पहले भी दिखाई थी और कहा था कि ये चश्मे ही ऑग्मेंटेड रिएलिटी का भविष्य है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उनकी कंपनी इस प्रकार के प्रोडक्ट डेवलप कर रही है.

Advertisement

 

फेसबुक के सीईओ का मानना है कि स्मार्टफोन के बाद कंज्यूमर टेक प्लेटफॉर्म की अगली बड़ी चीज ऑग्मेंटेड रिएलिटी ही होगी.

जकरबर्ग ने कहा, 'जरा सोचिए, आप कितनी चीजें कर सकते हैं. उन्हें वास्तव में फिजिकल रूप से करने की जरूरत नहीं है. आप कोई बोर्ड गेम खेलना चाहते हैं? बस हाथ घुमाइए और आपके सामने बोर्ड गेम हाजिर है.'

 

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी आकुलस इस टेक्नोलॉजी को विकसित कर रही है, लेकिन साल 2022 से पहले इसके व्यवहार में आने की उम्मीद नहीं है.  

 

साथ ही आपको बता दें फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं और एक बार फिर उनके घर नन्हीं परी की किलकारियां गूजेंगी, जिसे देखते हुए उन्होंने पिछली बार की तरह इस बार भी दो माह का पितृत्व अवकाश लेने की योजना बनाई है. जुकरबर्ग ने शुक्रवार देर रात फेसबुक के जरिये अपनी इस योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जब 2015 में उनकी बेटी मैक्स का जन्म हुआ था, तब भी उन्होंने दो महीने का पितृत्व अवकाश लिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement