Advertisement

Facebook बनने जा रहा है TV, दिखाएगा खुद के शो

फेसबुक कई विषयों पर खुद के TV बनाने की सोच रहा है.

Facebook बनने जा रहा है TV Facebook बनने जा रहा है TV
IANS/साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

फेसबुक लाइव फीचर की सफलता के बाद फेसबुक अब कई शैलियों की ऑरिजिनल टीवी की तरह कार्यक्रम बनाने की सोच रहा है और इसके लिए वह मोटी रकम का भुगतान कर सकता है. एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है.

शुरू हो गया भारत का पहला हाई-टेक और किफायती 'स्मार्ट होटल' 

वाल स्ट्रीट जर्नल की शुक्रवार की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की रुचि कई शैलियों में ऑरिजीनल शो का निर्माण कराने में है जिसमें खेल से लेकर विज्ञान विषय तक शामिल हैं. अन्य श्रेणियों में पॉप कल्चर, जीवनशैली, गेमिंग और टीन्स है.

Advertisement

फेसबुक साप्ताहिक धारावाहिकों और शो का प्रसारण कर सकता है, जिसकी अवधि आधे घंटे तक की होगी.

सोशल नेटवर्किंग दिग्गज इसके लिए भारी-भरकम कीमत देने के लिए तैयार है जो प्रति एपिसोड 6 अंकों की रकम भी हो सकती है.

Jio को करारा जवाब, वोडाफोन देगा 345 रुपये में 28GB डेटा!  

इस रिपोर्ट में यह भी ध्यान दिलाया गया है कि फेसबुक अब समाचार प्रसारित करने से दूर रहना चाहता है. क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान उस पर लिबरल पार्टी के समर्थन में और कंजरवेटिव पार्टी के विरोध में सामग्री प्रसारित करने के आरोप लगे थे और इसके लिए उसकी खूब आलोचना भी हुई थी. साथ ही इस दौरान फेसबुक को फर्जी खबरें प्रसारित करने को लेकर भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.

पिछले कुछ महीनों से फेसबुक ने कई पहल शुरू किए हैं, जिनमें समाचार साक्षरता को बढ़ावा देने से लेकर अतिरिक्त टूल्स का विकास शामिल है जिसे 'अफवाहों पर अंकुश लगाने' के लिए विकसित किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement