Advertisement

FB के लिए फिर मुसीबत की घड़ी! 68 लाख अकाउंट पर असर

सोशल मीडिया दिग्गज कंपनी फेसबुक ने स्वीकार किया है कि एक बग या तकनीकी खामी के कारण उसके 68 लाख यूजर्स के अकाउंट प्रभावित हुए हैं.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

फेसबुक ने उस बग के लिये माफी मांगी है जिससे यूजर्स की ऐसी तस्वीरें भी सामने आ सकती थीं जिन्हें उन्होंने कभी साझा नहीं किया. इस बग से थर्ड पार्टी एप्लीकेशन्स के जरिए 12 दिन के भीतर 68 लाख लोगों के अकाउंट प्रभावित हुए हैं.  

फेसबुक का कहना है कि थर्ड पार्टी ऐप को यूजर्स के फोटो तक पहुंचने की अनुमति देने के दौरान ये चूक 13 सितंबर से 25 सितंबर के बीच हुई होगी.

Advertisement

फेसबुक की ओर से ये जानकारी दी गई कि, 'जब कोई व्यक्ति फेसबुक पर अपने फोटो तक पहुंच के लिये किसी ऐप को अनुमति देता है तो हम अक्सर ऐसे ऐप्स को लोगों द्वारा उनकी टाइमलाइन पर साझा किये गए फोटो तक पहुंचने की अनुमति दे देते हैं.'  

कंपनी ने कहा, इस केस में बग ने डेवेलपर्स को ऐसे फोटो तक पहुंचने की अनुमति दे दी थी जिन्हें लोगों ने मार्केट प्लेस या फेसबुक स्टोरीज पर साझा किया था.'   

जांच शुरू

आयरलैंड की डेटा प्रोटेक्शन संस्था ने फेसबुक की जांच शुरू कर दी है. ये जांच शुक्रवार को शुरू की गई. आइरिश डेटा प्रोटेक्शन कमीशन (डीपीसी) की जांच नए सख्त यूरोपीय निजता कानूनों के तहत होगी.

ऐसी ही जांच अक्टूबर में भी की गई थी जब फेसबुक ने पांच करोड़ यूजर्स के अकाउंट की सुरक्षा में सेंध लगने की बात स्वीकार की थी. संचार प्रमुख ग्राहम डॉयले ने कहा, ‘आइरिश डीपीसी को 25 मई 2018 को जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन के आने के बाद से फेसबुक से सुरक्षा में सेंध लगने के कई नोटिफिकेशन मिले हैं.’

Advertisement

(इनपुट-भाषा)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement