Advertisement

12 साल का हुआ फेसबुक, सालगि‍रह को फ्रेंड्स डे के तौर पर मनाया

फेसबुक ने 12 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके को कंपनी ने फ्रेंड्स डे की तरह सि‍लेब्रेट करना का ऐलान किया है. इसके लिए सभी को फेसबुक पर एक वीडियो दिया गया है जिसमें उनके फ्रेंड्स के साथ बिताए हुए यादगार पल हैं.

फेसबुक ने 12 साल पूरे होने पर पोस्ट किया यह फोटो फेसबुक ने 12 साल पूरे होने पर पोस्ट किया यह फोटो
Munzir Ahmad/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST

सोशल नेटवर्किंग फेसबुक ने गुरुवार को एक विशेष वीडियो जारी कर अपनी 12वीं वर्षगांठ 'फ्रेंड्स डे' के तौर पर मनाने का एेलान किया है. वीडियो की हेडिंग 'फ्रेंड्स डे वीडियो' है. कंपनी ने 2015 की चौथी तिमाही में उम्मीदों से बेहतर रिकार्ड आमदनी दर्ज की है और इसके यूजर्स 1.5 अरब से भी ज्यादा हो गए हैं.

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पहले ही फेसबुक यूजर्स एक पोस्ट के जरिए कहा था कि वह कंपनी की 12वीं वर्षगांठ को 'फ्रेंड्स डे' के तौर पर मनाएं. फेसबुक के सभी यूजर्स को एक वीडियो दिया जा रहा है जिसमें दोस्तों के साथ उनकी यादें हैं. इस वीडियो को फेसबुक पर ही एडिट करने का भी ऑप्शन दिया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने एक पोस्ट में कहा था, 'मुझे उम्मीद है कि चार फरवरी को आप मेरे साथ फ्रेंडशिप डे मनाएंगे'. इसके लिए कंपनी ने आधिकारिक ब्लॉगपोस्ट पर भी इससे जुड़े वीडियोज पोस्ट किए हैं.

कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, 'मंथली एक्टिव यूजर्स की संख्या 14 फीसदी बढ़कर 1.59 अरब हो गई है, जबकि फेसबुक मोबाइल यूजर्स की संख्या 21 फीसदी बढ़कर 1.44 अरब हो गई है.'

जकरबर्ग ने कहा, '2015 फेसबुक के लिए बेहतरीन वर्ष रहा. हमारी कम्यूनिटी का आकार लगातार बढ़ता जा रहा है और हमारे कारोबार बिजनेस का प्रदर्शन काफी बेहतरीन है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement