Advertisement

फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग का Pinterest अकाउंट हुआ हैक!

हाल ही में मशहूर हुए आवर माइन हैकर ग्रुप्स ने दावा किया है कि उन्होंने मार्क जकरबर्ग के फोटो आधारित वेबसाइट पिंट्रेस्ट के अकाउंट को हैक कर लिया है. इससे पहले उस हैकर ग्रुप ने फेसबुक सीईओ का कथित ट्विटर और पिंट्रेस्ट अकाउंट हैक किया था.

फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग (फाइल फोटो) फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग (फाइल फोटो)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:14 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के को फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग का अकाउंट एक बार फिर से कथित तौर पर हैक कर लिया गया है. इससे पहले भी जकरबर्ग के अकाउंट्स हैक होते रहे हैं. दिलचस्प यह है कि इस बार भी उसी ग्रुप ने हैकिंग का दावा किया है जिसने पहले किया था.

हाल ही में मशहूर हुए आवर माइन हैकर ग्रुप्स ने दावा किया है कि उन्होंने मार्क जकरबर्ग के फोटो आधारित वेबसाइट पिंटेरेस्ट के अकाउंट को हैक कर लिया है. इससे पहले उस हैकर ग्रुप ने फेसबुक सीईओ का कथित ट्विटर और पिंट्रेस्ट अकाउंट हैक किया था.

Advertisement

टेक वेबसाइट सीनेट के मुताबिक उन्हें OurMine हैकर्स ग्रुप ने ईमेल के जरिए जानकारी दी है कि मार्क जकरबर्ग का अकाउंट हैक किया गया है. जकरबर्ग के पिंट्रेस्ट अकाउंट के बायो में पिछली बार की तरह इस बार भी उन्होंने यह लिखा है, 'घबराइए नहीं, हम बस आपकी सिक्योरिटी टेस्ट कर रहे हैं'

फिलहाल अब अकाउंट का बायो बदल चुका है. टेक वेबसाइट के मुताबिक उन्हें हैकर्स ने बताया है कि वो एक्सप्लॉइट के जरिए सेंध मारी है. हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी ज्यादा नहीं दी है, लेकिन इतना साफ किया है कि किसी लीक डेटाबेस से जानकारी नहीं चुराई गई है.

फिलहाल इस मामले पर फेसबुक का कोई भी बयान नहीं आया है.

इससे पहले मार्क जकरबर्ग और गूगल सीईओ सुंदर पिचाई का भी अकाउंट हुआ था हैक.

इसी साल जून में OurMineTeam नाम के हैकर ग्रुप ने दावा किया था कि उन्होंने मार्क जकरबर्ग के हैक किए गए लिंक्ड इन अकाउंट के जरिए ट्विटर, इंस्टाग्राम और पिनट्रेस्ट अकाउंट भी हैक कर लिया है. इस हैकर ग्रुप के ट्विटर हैंडल पर 40,000 से ज्यादा फॉलोवर्स हैं और इस ग्रुप ने मार्क जकरबर्ग के कथित ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किय है.

Advertisement

इसमें इस ग्रुप ने ट्वीट में लिखा था, 'हे, मार्क हमने सिक्योरिटी टेस्टिंग के लिए आपके ट्विटर, 'इंस्टाग्राम और पिंट्रेस्ट अकाउंट को हैक कर लिया है, प्लीज हमें मैसेज करें'.

उनके पिंट्रेस्ट अकाउंट पर हैकर्स ने Hacked by OurMineTeam लिख दिया था. इस ग्रुप के मुताबिक मार्क जकरबर्ग के लिंक्ड इन अकाउंट का पासवर्ड dadada था जिसे उन्होंने डिकोड किया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement