Advertisement

आपका फेसबुक डेटा लीक हुआ है या नहीं ऐसे करें चेक

फेसबुक के लगभग 87 मिलियन यूजर्स का डेटा कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा लीक कर दिया गया. इसके बाद फेसबुक ने कई बदलाव किए और 9 अप्रैल से उन यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू किया है जिनका डेटा इस स्कैंडल में लीक हुआ है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

फेसबुक ने एक टूल जारी कर दिया है जिससे आप यह पता लगा सकते हैं कि कैंब्रिज एनालिटिका ने आपके डेटा चुराया है या नहीं. फेसबुक कैंब्रिज एनालिटिका डेटा लीक के बाद कंपनी ने कहा था कि जल्द ही वो लोगों को नोटिफिकेशन देकर बताएगी कि उनका डेटा लीक हुआ है. इसके अलावा टूल जारी करने का भी दावा किया गया था जिससे लोगों को पता चलेगा कि उनका डेटा लीक हुआ है या नहीं.

Advertisement

फेसबुक के लगभग 87 मिलियन यूजर्स का डेटा कैंब्रिज एनालिटिका द्वारा लीक कर दिया गया. इसके बाद फेसबुक ने कई बदलाव किए और 9 अप्रैल से उन यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू किया है जिनका डेटा इस स्कैंडल में लीक हुआ है. इसके अलावा एक लिंक भी भेजा जा रहा है जिसका टाइटल Protecting Your Information है. इसमें यह बताया गया है कि ऐप्स के साथ आपका कौन सा डेटा शेयर किया गया है.

जिन यूजर्स का डेटा This Is Your Digital Life ऐप में लॉग इन करने से लीक हुआ उनके न्यूज फीड में फेसबुक के द्वारा ये मैसेज भेजा जा रहा है.

अगर आपके किसी फ्रेंड के This Is Your Digital Life ऐप में लॉग इन करने की वजह से आपका डेटा लीक हुआ है ये तो उन्हें ये मैसेज भेजा जा रहा है. इसमें कहा गया है कि आपकी बेसिक जानकारियां जैसे प्रोफाइल फोटो, पेज लाइक्स, बर्थडे जैसी जानकारियां शेयर की गई हैं.

Advertisement

जिन यूजर्स का कोई भी डेटा शेयर नहीं हुआ है लीक नहीं हुआ है उन्हें इस तरह के नोटिफिकेशन भेजे जा रहे हैं.

फेसबुक ने एक डायरेक्ट लिंक भी जारी किया है जिस पर क्लिक करके आप जान आप निश्चिंत हो सकते हैं कि आपका डेटा लीक नहीं हुआ है.

इस लिंक पर क्लिक करते ही आपको एक बॉक्स दिखेगा जिसमें This Is Your Digital Life ऐप के बारे में लिखा है. ज्यादातर यूजर्स को इस लिंक क्लिक करने पर उन्हें बताया जा रहा है, ‘ना ही आप ना ही आपके किसी दोस्त ने This Is Your Digital Life ऐप में लॉग इन किया है’

https://www.facebook.com/help/1873665312923476?helpref=search&sr=1&query=cambridge

गौरतलब है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग आज अमेरिकी कांग्रेस के मेंबर्स के सामने पेश होंगे और डेटा लीक से जुड़े सवालों का जवाब देंगे. उम्मीद की जा रही है कि उन्हें आज देर रात काफी कड़े सवालों का जवाब देना पड़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement