Advertisement

फेसबुक फूड ऑर्डर सर्विस लॉन्च कर रही है, ऐसे करेगा काम

भले ही यह एक छोटा फीचर है, लेकिन आने वाले समय में ये उन ऐप्स को कड़ी टक्कर दे सकता है जो फूड डिलिवर करने के लिए डेडिकेटड हैं. उदाहरण के तौर पर फूड पैंडा, जोमैटो और स्विगी.

फेसबुक पर फूड ऑर्डर फेसबुक पर फूड ऑर्डर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

फेसबुक से खाना मंगा सकेंगे. सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक अब फूड डिलिवर ऑप्शन लाने की तैयारी में है. यह ऑप्शन ऐप और वेब दोनों के लिए ही होगा. फिलहाल यह अमेरिका के चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है. लेकिन आने वाले समय में यह भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है.

फेसबुक डेस्कटॉप में यह फीचर एक्सप्लोर सेक्शन में मिलेगा. ऐप में हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करके फूड ऑर्डर फीचर को यूज किया जा सकता है. यहां क्लिक करके पास के रेस्ट्रों का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

Advertisement

रेस्ट्रों की लिस्ट में से आप किसी को सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां मेन्यू ऑप्शन मिलेगा और आप इसमें से चुन सकते हैं. यहां पेमेंट का ऑप्शन भी मिलेगा और इसी ऐप के जरिए आप पेमेंट भी कर सकेंगे. यानी फूड ऑर्डर करने के लिए किसी दूसरे ऐप का सहारा नहीं लेना होगा.

भले ही यह एक छोटा फीचर है, लेकिन आने वाले समय में ये उन ऐप्स को कड़ी टक्कर दे सकता है जो फूड डिलिवर करने के लिए डेडिकेटड हैं. उदाहरण के तौर पर फूड पैंडा, जोमैटो और स्विगी. हालांकि फेसबुक से फूड ऑर्डर करने के अपने दायरे हो सकते हैं. लेकिन फेसबुक का अपना यूजरबेस है जिससे इन्हें ज्यादा कस्टमर्स मिलेंगे.

फेसबुक की यह स्ट्रैटिजी है कि फेसबुक ऐप में नए फीचर्स देकर यूजर्स को इंगेज करे. क्योंकि कंपनी नहीं चाहती लोग इसे कम यूज करें. लोगों की जरूरत के हिसाब से कंपनी बदलाव भी करती रहती है. हाल ही में फेसबुक पर सामान बेचने और खरीदने का ऑप्शन शुरू किया गया है. हालांकि इसे उतना बेहतर रेस्पॉन्स मिलता नहीं दिख रहा है जितना दूसरी शॉपिंग वेबसाइट्स को मिलता है.

Advertisement

अब देखना दिलचस्प यह होगा कि यह फूड ऑर्डर वाली सर्विस फेसबुक के लिए कितना फायदेमेंद साबित होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement