Advertisement

फेसबुक मैसेंजर के मंथली यूजर हैं 800 मिलियन

फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिए बताया कि फेसबुक मैसेंजर के मंथली यूजर 800 मिलियन हो गए हैं. साथ ही इस साल को भी उन्होंने मैसेंजर के लिए अहम बताया.

जकरबर्ग ने दी जानकारी जकरबर्ग ने दी जानकारी
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट का मैसेंजर एप को महीने में 800 मिलियन लोग यूज करते हैं. फेसबुक फाउंडर और सीईओ मार्क जकरबर्ग ने पोस्ट करके बताया कि 800 मिलियन लोग हर महीने मैसेंजर यूज करते हैं.

उन्होंने लिखा कि वह हमेशा अपने फैमिली, फ्रेंड्स और को वर्कर से बातचीत करने के लिए फेसबुक मैसेंजर यूज करते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी वाइफ प्रशिला को मैसेंजर से दिन भर मैसेज करते हैं जिनमें ज्यादातर फेसबुक के स्टि‍कर्स होते हैं. इन स्टिकर्स में कैक्टर, बीस्ट और स्टार्स के स्टिकर्स शामिल हैं.

Advertisement

उन्होंने मैसेंजर की तारीफ करते हुए लिखा, 'यह साल फेसबुक मैसेंजर के लिए बड़ा होगा. हम इसे और बेहतर बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं और हमें गर्व है कि यह दुनिया भर के लोगों को एक-दूसरे से जोड़ने में मदद कर रहा है.'

गौरतलब है कि फेसबुक अपने मैसेंजर में आने वाले वक्त में कुछ बड़े फीचर्स लाने वाला है जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एसिस्टेंट M शामिल है. यह फीचर गूगल नाउ जैसा ही होगा जिसे पर्सनल वर्चुअल एसिस्टेंट की तरह यूज किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement