Advertisement

स्विमिंग पूल में फंसी महिला, Facebook ने बचाई जान

स्विमिंग पूल में फंसी 61 वर्षीय महिला को फेसबुक के एक ग्रुप के मेंबर्स ने बचाया. महिला ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर मदद के लिए मैसेज लिखा था.

महिला की फेसबुक ने की मदद महिला की फेसबुक ने की मदद
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 7:57 PM IST

स्विमिंग पूल में फंसी 61 वर्षीय महिला को फेसबुक के एक ग्रुप के मेंबर्स ने बचाया. महिला ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर मदद के लिए मैसेज लिखा था.

न्यूयॉर्क डेली की खबर के अनुसार लेस्ली कहन गत शुक्रवार को स्विमिंग पूल में फंस गई थी. वह पूल में गई थी जहां से वापस लौटते वक्त पूल की सीढ़ी टूट गई और वह पानी के अंदर फंस गई. पानी से बाहर निकलने का दूसरा कोई रास्ता नहीं था.

Advertisement

खबर के अनुसार उसने बताया कि घंटों तक मशक्कत करने के बाद उसने पूल पोल की मदद से एक कुर्सी को खींचा जहां उसका iPad रखा था.

किसी तरह आई-पैड तक पहुंच उसने फेसबुक पर एपिंग सॅक्वैक्स ग्रुप पेज पर एक SOS मैसेज लिखा. कहन ने कहा कि मैं जल्द से जल्द लोगों का ध्यान अपनी ओर केंद्रित करना चाहती थी, इसलिए मैंने 911 के साथ फेसबुक पर मैसेज लिखा.

फेसबुक के वर्चुअल दुनिया ने तेजी से असर दिखाया और कहन के एक पड़ोसी ने संदेश देखा और जल्द उसे वहां से निकाला गया.

कहन ने बचा लिए जाने के बाद फेसबुक के बाकी मेंबर्स को सूचना दे दी कि वो सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि, हमें जिंदगी के हर मोड़ पर चलना आना चाहिए और हम इसके लिए मदद मांग सकते हैं. साथ ही हमें दूसरों की मदद के लिए भी तैयार रहना चाहिए. ऐसे ही जिंदगी चलती है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement