Advertisement

यूट्यूब की तर्ज पर फेसबुक में भी मिलेगा वीडियो सर्च फीचर

फेसबुक ने यूट्यूब के तर्ज पर वीडियो सर्च फीचर की शुरुआत की है. इसके जरिए न्यूज फीड के वीडियो ढूंढे जा सकते हैं.

फेसबुक वीडियो सर्च फीचर फेसबुक वीडियो सर्च फीचर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

सबसे बड़ी सोशल वेबसाइट फेसबुक पिछले साल से वीडियो फीचर पर ज्यादा ध्यान दे रही है. इसके कई उदाहरण हमें देखने को मिले. जिनमें वीडियो फीड सबसे बड़ा उदाहरण रहा. अब कंपनी ने एक वीडियो सर्च फीचर शुरू किया है. इसके जरिए न्यूज फीड में आप सिर्फ वीडियो भी सर्च कर सकते हैं.

माना जा रहा है कि फेसबुक वीडियो को लेकर नए प्रयोग इसलिए कर रहा है, क्योंकि ज्यादातर कंटेंट वीडियो के जरिए अपलोड हो रहे हैं. जाहिर है ज्यादातर वीडियो यूट्यूब के ही होते हैं. ऐसे में फेसबुक चाहेगा कि वीडियो भी फेसबुक पर ही बनें.

Advertisement

फेसबुक वीडियो सर्च ऐसे करेगा काम
अगर आपको फेसबुक पर कोई वीडियो सर्च करना है तो इसके लिए सर्च बॉक्स में कीवर्ड्स लिखने होंगे. ऐसा करते ही आपको लाइव वीडियो सहित पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो मोबाइल के एक नए टैब में दिखेंगे.

हालांकि यह पूरी तरह से यूट्यूब की तरह सर्च रिजल्ट नहीं देगा. क्योंकि फेसबुक इसके लिए ज्यादा फिल्टर्स नहीं देगा.

इसके अलावा आपको बता दें कि फेसबुक लाइव स्ट्रीम में भी ट्रेंडिग टॉपिक दने की तैयारी में है. इस फीचर में एक रेड इंडिकेटर भी होगा जिससे यूजर्स यह समझ सकेंगे कि वो लाइव स्ट्रीम ट्रेंडिग टॉपिक से जुड़ा है.

गौरतलब है कि फेसबुक ने 8 मार्च को ऐलान किया है कि लाइव स्ट्रीम आम लोगों के लिए लॉन्च किया गया है. हालांकि इस दौरान कंपनी ने लाइव स्ट्रीम में ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में कुछ भी नहीं कहा है. जाहिर है फेसबुक इस फीचर को अलग से लॉन्च करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement