Advertisement

फेसबुक एंड्रॉयड एप के नए अपडेट में मिलेगा हिंदी कीबोर्ड ऑप्शन

फेसबुक के एंड्रॉयड एप के जरिए अब हिंदी पोस्ट करना होगा काफी आसान. नए अपडेट में जुड़ेगा नया हिंदी वर्चुअल कीबोर्ड.

फेसबुक एप में अब हिंदी टाइपिंग का फीचर फेसबुक एप में अब हिंदी टाइपिंग का फीचर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने मोबाइल एप के लिए एक नया अपडेट जारी किया है. यह अपडेट हिंदी लिखने वालों के लिए खास है. कंपनी ने एक बयान में कहा है, 'हम अब एंड्रायड स्मार्टफोन्स के लिए फेसबुक एप में एक लाइट वर्जन का हिंदी एडिटर पेश कर रहे हैं'

इस अपडेट के बाद फेसबुक एप के जरिए इंग्लिश कीबोर्ड यूज करते हुए हिंदी टाइप कर सकते हैं. इसके लिए अब अलग से हिंदी कीबोर्ड डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी.

Advertisement

नए वर्जन में जब आप फेसबुक पोस्ट लिखेंगे तो टेक्सट फील्ड के नीचे हिंदी कीबोर्ड दिखेगा. इसे क्लिक करते ही हिंदी एडिटर ऑन हो जाएगा जहां से आप हिंदी टाइप कर सकेंगे. फेसबुक रोमन कैरेक्टर को खुद हिंदी स्क्रिप्ट में ट्रांस्लेट कर लेगा. यानी आप टाइप करेंगे इंग्लिश में लेकिन पोस्ट हिंदी लिखा जाएगा.

कंपनी के मुताबिक यह बिल्ट-इन फीचर यूजर्स के रिस्पॉन्स और फीडबैक के बाद दिया गया है . हालांकि अभी यह कीबोर्ड काफी गलतियां करेगा क्योंकि इसमें और सूधार किया जा रहा है. इसके अलावा यह ज्यादा यूज किए जाने वाले वर्ड्स को भी याद रखेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement