Advertisement

Instagram Reels के बाद अब Facebook में भी आ रहा है TikTok जैसा ये फीचर

Facebook ने हाल ही में टिक टॉक जैसा फीचर Instagram में Reels के तौर पर लॉन्च किया था. अब कंपनी फेसबुक के मेन ऐप में भारतीय यूजर्स के लिए भी एक शॉर्ट वीडियो फीचर की टेस्टिंग कर रही है.

Representational Image Representational Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

Facebook ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर टिक टॉक ऐप जैसा फ़ीचर Reels लॉन्च किया है. टिक टॉक को टक्कर देने के लिए कंपनी लगातार कोशिश कर रही है. इसी क्रम में अब कंपनी फ़ेसबुक में भी टिक टॉक ऐप जैसे फ़ीचर की टेस्टिंग कर रही है.

फ़ेसबुक के मुख्य ऐप में शॉर्ट वीडियो क्लिप्स बनाने वाले एक फ़ीचर की टेस्टिंग की जा रही है जो फ़ीड में दिखेगा. ग़ौरतलब है कि ये भारत के लिए ही है. चूँकि भारत में टिक टॉक काफ़ी पॉपुलर था और अब बैन हो चुका है.

Advertisement

फ़ेसबुक के लिए अभी भारत में टिक टॉक यूज़र्स को लुभाने का बेहतरीन मौक़ा है और कंपनी इसे किसी भी क़ीमत पर गवाना नहीं चाहेगी. चाहे इसके लिए कंपनी को टिक टॉक कॉपी ही क्यों न करना पड़े.

ये पहला मौक़ा नहीं है कि जब फ़ेसबुक दूसरे ऐप का फ़ीचर अपने ऐप में दे रही है. हाल ही में अमेरिकी सांसदों ने फ़ेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग पर दूसरे ऐप के फ़ीचर कॉपी करने और उन्हें बर्बाद करने का गंभीर आरोप लगाया है.

फ़ेसबुक के मेन ऐप के ऊपर कई यूज़र्स को शॉर्ट वीडियोज का ऑप्शन दिखना शुरू हो गया है. धीरे धीरे कंपनी इसका दायरा भी बढ़ा रही है.

सोशल मीडिया एक्सपर्ट मैट नवारा ने ट्विटर पर हाल ही में रोनेट माइकल नाम के एक फ़ेसबुक यूज़र का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया था. इसमें शॉर्ट वीडियोज का ऑप्शन देखा जा सकता है. ये न्यूज़ फ़ीड में ही है.

Advertisement

इस फीचर के तहत शॉर्ट वीडियो में टेक्स्ट भी ऐज किया जा सकता है. इसके साथ ही टिक टॉक जैसे ही इसमें बैकग्राउंड म्यूज़िक ऐड किया जा सकता है.

फ़ेसबुक ने इसी रिपोर्ट पर टेक क्रंच को दिए गए एक स्टेटमेंट में कहा है कि कंपनी हमेशा नए क्रिएटिव टूल्स की टेस्टिंग करता रहता है. शॉर्ट वीडियोज काफ़ी पॉपुलर हैं और कंपनी लोगों को वीडियोज के ज़रिए कनेक्ट होने का तरीक़ा देना चाहती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement