Advertisement

क्या फेसबुक के इन फीचर्स के बारे में जानते हैं आप?

फेसबुक डेस्कटॉप में यह फीचर एक्सप्लोर सेक्शन में मिलेगा. ऐप में हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करके फूड ऑर्डर फीचर को यूज किया जा सकता है. यहां क्लिक करके पास के रेस्ट्रों का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • ,
  • 07 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

अगर आप फेसबुक यूज करते हैं तो मुमकिन है आप इसके कई फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे. क्योंकि कंपनी लगातार नए प्रयोग करती है और कई फीचर्स बिना बताए ही आपको दिए जाते हैं. भारत में ज्यादातर फीचर्स थोड़े देर में ही आती है.

हम आपको फेसबुक में किए गए हालिया बदलाव और इसमें जोड़े गए नए फीचर्स के बारे में बताते हैं. इनमें से कुछ आप यूज कर रहे होंगे और कुछ जल्द ही आपको मिलने वाले हैं.

Advertisement

फेसबुक ट्रेंडिंग टॉपिक्स को मोबाइल ऐप के लिए भी किया जाएगा बेहतर

फेसबुक प्रोडक्ट मैनेजर अली अहमदी और प्रोडक्ट डिजाइनर जॉन एंजेलो ने आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा है, ‘हम लोगों से यह लगातार सुनते हैं कि उन्हें फेसबुक मोबाइल ऐप में ट्रेंडिंग टॉपिक्स ढूंढने में मुश्किल होती है . इसलिए हम जल्द ही न्यूज फीड में टेस्टिंग करेंगे जिसके बाद यूजर्स को तीन ट्रेंडिंग स्टोरीज दिखेंगी. इसे क्लिक करके पूरी लिस्ट देखी जा सकेगी’

फेसबुक लाइव में जुड़ा है ये खास फीचर

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक ने लाइव वीडियो में एक खास फीचर जोड़ा है. इस नए फीचर के तहत अब यूजर्स लाइव ब्रॉडकास्ट करते वक्त अपने दोस्तों को इन्वाइट कर सकेंगे. उदाहरण के तौर पर अगर आप फेसबुक लाइव कर रहे हैं और चाहते हैं कि आपसे हजारों किलोमीटर दूर वाला दोस्त आपके फेसबुक लाइव में शामिल हो जाए तो ऐसा संभव है.

Advertisement

हालांकि यह फीचर पहले से सेलिब्रिटीज के लिए था,लेकिन अब कंपनी ने इसे आम यूजर्स को भी देने का ऐलान कर दिया है. यह फेसबुक वेब और ऐप दोनों के लिए ही है. इसे आप एक नए तरीके का वीडियो चैटिंग भी कह सकते हैं. हालांकि यह वीडियो चैटिंग प्राइवेट नहीं बल्कि पब्लिक होगी. क्योंक इसमें आपके सभी फेसबुक फ्रेंड देख सकेंगे.

फेसबुक से फूड ऑर्डर किए जा सकेंगे

सोशल मीडिया दिग्गज फेसबुक अब फूड डिलिवर ऑप्शन लाने की तैयारी में है. यह ऑप्शन ऐप और वेब दोनों के लिए ही होगा. फिलहाल यह अमेरिका के चुनिंदा यूजर्स के लिए ही है. लेकिन आने वाले समय में यह भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है

फेसबुक डेस्कटॉप में यह फीचर एक्सप्लोर सेक्शन में मिलेगा. ऐप में हैमबर्गर आइकन पर क्लिक करके फूड ऑर्डर फीचर को यूज किया जा सकता है. यहां क्लिक करके पास के रेस्ट्रों का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं.

फेसबुक के जरिए बैंक अकाउंट का पासवर्ड रिकवर

फेसबुक पासवर्ड रिकवर करने का एक तरीका डेवलप कर रहा है जिसके तहत किसी भी ऑनलाइन अकाउंट के पासवर्ड को फेसबुक प्रोफाइल के जरिए रिकवर किया जा सकेगा. फेसबुक ने एक सॉफ्टवेयर रीलीज किया है और फिलहाल इसे डेवलपर्स को दिया गया है ताकि इसे बेहतर बनाया जा सके.

Advertisement

फेसबुक के सिक्योरिटी इंजीनियर ब्रैड हिल ने कहा है कि ईमेल को असल में सिक्योर सिस्टम जैसा डिजाइन नहीं किया गया है और अनगिनत अपडेट के बाद भी कई बड़े चैलेंज सामने हैं.

फेसबुक लाइव के दौरान विज्ञापन

जैसे यूट्यूब पर वीडियो के शुरुआत में और इसके बीच में विज्ञापन मिलते हैं ठीक वैसे ही अब फेसबुक लाइव वीडियो के साथ होगा. फेसबुक वीडियो में ऐड की शुरूआत हो चुकी है, लेकिन अब फेसबुक लाइव में भी विज्ञापन मिलेंगे.

Facebook लाइव वीडियो के दौरान जल्द ही 20 सेकेंड के विज्ञापन दिखाए जाएंगे, क्योंकि सोशल मीडिया दिग्गज ने उसके नेटवर्क पर साझा किए गए सभी लाइव वीडियो से पैसे कमाने का फैसला किया है. रिकोड में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक टीवी विज्ञापनों की तरह ही प्रकाशित किए गए वीडियो के बीच में विज्ञापन डालेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement