Advertisement

क्या अब फेसबुक मार्केट प्लेस के जरिए ई-कॉमर्स कंपनियों को देगा टक्कर

ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने के राह पर है फेसबुक, लॉन्च किया मार्केट प्लेस  जिसके जरिए यूजर्स कर सकेंगे खरीद फरोख्त.

फेसबुक मार्केट प्लेस फेसबुक मार्केट प्लेस
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक अब ई-कॉमर्स कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार दिख रही है. फेसबुक ने एक नया मार्केट प्लेस लॉन्च किया है जिसके तहत यूजर्स अपने ग्रुप में सामान की अदला बदली कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक यह फेसबुक के 450 मिलियन यूजर्स पहले से ही हर महीने ग्रुप के जरिए अपने सामान बेचते और खरीदते हैं. अब मार्केट प्लेस के जरिए उन्हें सामान बेचना और खरीदना पहले से भी आसान होगा.

Advertisement

फिलहाल इसे अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के यूजर्स के लिए शुरू किया गया है. आने वाले दिनों में फेसबुक मोबाइल ऐप में एक नया मार्केट प्लेस का आइकन दिखेगा. इसे क्लिक करते ही आपपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें फेसबुक द्वारा जेनेरेट किए हुए सामान दिखेंगे.

यहां आपकी दिलचस्पी के आधार पर फेसबुक दूसरे यूजर्स द्वारा बेचने के लिए पोस्ट किए गए सामान दिखाएगा. इसके जरिए आप सेलर को मैसेज कर सकते हैं और डील पक्की कर सकते हैं. अगर आपको कुछ बेचना है तो आपको प्रोडक्ट की फोटो, नाम, डीटेल, कीमत और लोकेशन दर्ज करना होगा.

आस पास बिक रहे सामान की जानकारी
मार्केट प्ले के जरिए आपको अपने आस पास के लोगों द्वारा फेसबुक बेचे जाने वाले सामानों की जानकारी मिलती रहेगी. अगर आपको किसी खास सामान के बारे में सर्च करना है तो यहां ई-कॉमर्स वेबसाइट की तरह फिल्टर्स हैं जिसके जरिए आपको ढूढने में आसानी होगी.

Advertisement

यहां कई तरह की कैटिगरी बनी हुई है, जैसे- इलेक्ट्रॉनिक्स, हाउस होल्ड, लाइफ स्टाइल और होम अप्लाइंस. प्रोडक्ट्स को बाद में खरीदने के लिए सेव भी कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement