Advertisement

फेसबुक मैसेंजर के यूजर्स की संख्या अमेरिका, इंडोनेशिया, ब्राजील और पाकिस्तान से ज्यादा

फेसबुक मैसेंजर के यूजर अब 1 अरब से भी ज्यादा हैं, जानिए इस मौके पर फेसबुक के वाइस प्रेसिडेंट ने क्या कहा..

1 अरब मैसेंजर के यूजर्स 1 अरब मैसेंजर के यूजर्स
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST

दुनिया भर में फेसबुक मैसेंजर की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि अब इसके यूजर्स 1 बिलियन से भी ज्यादा हो गए हैं. यानी अमेरिका, इंडोनेशिया ब्राजील और पाकिस्तान की जनसंख्या की जनसंख्या से ज्यादा फेसबुक मैसेंजर के यूजर्स हैं.

फेसबुक वाइस प्रेसिडेंट डेविड मार्कस ने कहा है कि एक बिलियन यूजर्स तक आने के लिए हमने मॉडर्न कम्यूनिकेशन को बेहतर तरीके से पेश करने पर फोकस किया है. उन्होंने कहा कि आगे भी लोगों को एक दूसरे लोगों और बिजनेस को जोड़ने पर ध्यान देंगे.

Advertisement

गौरतलब है कि दुनिया भर में फेसबुक के 1.6 बिलियन यूजर्स हैं और कंपनी के ही इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के भी 1 बिलियन से ज्यादा ही यूजर्स हैं. इसके अलावा फेसबुक का फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम के भी लगभग 500 मिलियन यूजर्स हैं.

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ने फेसबुक मैसेंजर के ऑटो रिप्लाई यानी बॉट्स के बारे में बताया है. उनके मुताबिक मैसेंजर में 18,000 से ज्यादा ऐक्टिव बॉट्स हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के तहत लोगों को उनके सवालों का जवाब देते हैं.

अगर आपने मैसेंजर यूज करते हैं तो आपको एक मैसेज मिला होगा, जिसमें 1 बिलियन यूजर्स होने की बाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement