Advertisement

मैसेंजर के नए फीचर इंस्टैंट वीडियो के जरिए चैट के दौरान देख सकेंगे वीडियो

फेसबुक मैसेंजर में एक नया फीचर आया है जो आपके बातचीत के दौरान आपके काफी काम का साबित हो सकता है.

इंस्टैंट वीडियो इंस्टैंट वीडियो
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग कंपनी फेसबुक ने गुरूवार को मैसेंजर एप के लिए एक नया इंस्टैंट वीडियो फीचर लॉन्च किया है. बताया जा रहा है कि इस फीचर के जरिए वो अपनी प्रतिद्विंदी स्नैपचैटे को टैक्कर देगी.

कंपनी ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि यह इंस्टैंट वीडियो के जरिए लोग मैसेंजर में रियल टाइम वीडियो ब्रॉडकास्ट कर सकेंगे. नए मैसेंजर अपडेट के साथ यह फीचर जुड़ जाएगा. इसके बाद वीडियो आइकन के जरिए लाइव वीडियो शेयर कर सकते हैं.

Advertisement

ऐसे करता है यह काम

इसके लिए आपके और जिन्हें आप मैसेज कर रहे हैं दोनों के पास लेटेस्ट वर्जन का फेसबुक मैसेंजर होना जरूरी है. यह फीचर iOS और एंड्रॉयड दोनों के लिए है. जब दो लोग मैसेंजर के जरिए बात कर रहे हैं तो टॉप राइट कॉर्नर में एक वीडियो आइकन दिखेगा. ऑडियो सेटिंग्स से ऑफ किया रहता है दिसे आप बाद में ऑन कर सकते हैं.

क्लिक करते ही आपका वीडियो टेक्स्ट कनवर्सेशन के बीच में तैरता हुए दिखेगा. यानी बात करते करते अपने दोस्तों के भेजे हुए वीडियो भी देख सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement