Advertisement

अगर नया FB अकाउंट खोलना चाहते हैं तो साथ रखें आधार कार्ड!

Facebook भारत में नए यूजर्स को अकाउंट खोलने के लिए आधार के इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर रहा है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, ये केवल आधार पर अंकित नाम देने तक ही सीमित है, ना कि आधार नंबर को अकाउंट से जोड़ा नहीं जा रहा है. फेसबुक यूजर्स को आधार की तरह फेसबुक प्रोफाइल में भी पूरा नाम इस्तेमाल करने के लिए कह रहा है.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

Facebook भारत में नए यूजर्स को अकाउंट खोलने के लिए आधार के इस्तेमाल के लिए प्रेरित कर रहा है. लेकिन घबराने की कोई बात नहीं है, ये केवल आधार पर अंकित नाम देने तक ही सीमित है, ना कि आधार नंबर को अकाउंट से जोड़ा नहीं जा रहा है. फेसबुक यूजर्स को आधार की तरह फेसबुक प्रोफाइल में भी पूरा नाम इस्तेमाल करने के लिए कह रहा है.

Advertisement

दरअसल फेसबुक की ओर से इस कदम को फेक अकाउंट्स को रोकने के लिए कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. यूजर्स जब फेसबुक की मोबाइल साइट से नया अकाउंट बनाते हैं तो उन्हें 'Name As Per Aadhar' का ऑप्शन दिया जा रहा है. इस टेस्टिंग की जानकारी सबसे पहले रेडिट और ट्विटर के कुछ यूजर्स ने दी. हालांकि मोबाइल साइट यूज करने वाले हर यूजर को ये ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है. ये टेस्टिंग के दौर पर है. 

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने एनडीटीवी को ये जानकारी दी, 'हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यूज़र उसी नाम का इस्तेमाल करें, जिनसे उन्हें पहचाना जाता है, ताकि दोस्तों और परिवार के सदस्यों से जुड़ना आसान रहे. अभी छोटे स्तर पर इसकी टेस्टिंग चल रही है. हम यूज़र को आधार कार्ड वाले ही नाम को इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। यह वैकल्पिक सुझाव है. आधार कार्ड वाले ही नाम को इस्तेमाल करना अनिवार्य बिल्कुल नहीं है.'

फेसबुक द्वारा आधार का दर्ज नाम को पूछे जाने का कोई खास असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि आधार नंबर जाने बिना 'निजता के अधिकार' पर कोई खतरा नहीं है. आधार जानकारी मांगने वाली फेसबुक पहली कंपनी नहीं है. कुछ समय पहले ऑनलाइन रिटेलर अमेजन इंडिया ने भी कस्टमर्स से अपने आधार नंबर अपलोड करने को कहा था जिससे खोये हुए ऑर्डर को सही पते पर पहुंचाया जा सके.

Advertisement

बता दें कि भारत में फेसबुक के करीब 24 करोड़ यूजर्स हैं. यूज़र की संख्या के हिसाब से भारत, अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement