Advertisement

फेसबुक के इस फीचर का यूज करें और दूसरे ऐप्स को अपनी जानकारियां न दें

थर्ड पार्टी ऐप्स को फेसबुक से बल्क में हटाने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा. यहां ऐप का ऑप्शन दिखेगा जहां क्लिक करते ही आपको वो ऐप्स दिखेंगे जिन्हें आपने अपने फेसबुक के साथ लिंक किया है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

फेसबुक और इसके सीईओ मार्क जकरबर्ग लगातार सवालों के घेरे में हैं और इसकी वजह डेटा लीक है. इसके लिए कैंब्रिज एनालिटिका को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है कि उसने डेटा का गलत इस्तेमाल किया है. फेसबुक पर थर्ड पार्टी ऐप्स की भरमार है जिसे आप फेसबुक लॉग इन डीटेल्स से यूज कर सकते हैं और इसी के साथ उन ऐप को आप इस बात की भी इजाजत दे देते हैं कि वो आपका डेटा चाहे जैसे यूज कर ले.

Advertisement

फेसबुक ने अब थर्ड पार्टी ऐप्स को हटाने के लिए एक नए फीचर की शुरुआत की है. ऐप हटाने का फीचर पहले भी था, लेकिन अब कंपनी बल्क ऐप हटाने का फीचर लाया है यानी आप एक बार कई ऐप्स को फेसबुक से हटा सकते हैं. फेसबुक से ऐप हटाने के मदलब आपने उस ऐप के साथ अपना फेसबुक पर्सनल डेटा शेयर करना बंद कर दिया है.

थर्ड पार्टी ऐप्स को फेसबुक से बल्क में हटाने के लिए आपको सेटिंग्स में जाना होगा . यहां ऐप का ऑप्शन दिखेगा जहां क्लिक करते ही आपको वो ऐप्स दिखेंगे जिन्हें आपने अपने फेसबुक के साथ लिंक किया है. आप शायद ऐप्स की लिस्ट देख कर हैरान हो सकते हैं, क्योंकि कई बार यूजर्स अनजाने में ही ऐप्स को परमिशन दे देते हैं. बहरहाल यहां से एक साथ कई ऐप्स सेलेक्ट कर सकते हैं. सेलेक्ट करने के बाद आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप उन ऐप्स द्वारा फेसबुक पर शेयर किए गए पोस्ट, फोटोज और वीडियोज को डिलीट करें या नहीं.

Advertisement

अगर आप फेसबुक से थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट को हटाते हैं तो यहां एक एक मैसेज दिखता है. इसमें कहा गया है कि अगर आप ऐप्स को हटाते हैं तो वो खुद के पास से आपका अकाउंट और ऐक्टिविटी डिलीट कर सकते हैं. इसके साथ ही वो ऐप्स फेसबुक से आपकी जानकारी मांगने के लिए रिक्वेस्ट भी नहीं कर सकते हैं, लेकिन उनके पास वो जानकारियां रहेंगी जो आपने पहले शेयर किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement