Advertisement

इंस्टाग्राम पर अब से नहीं ऐड कर सकेंगे टेलीग्राम का लिंक

फेसबुक टेलीग्राम के लिंक लगातार ब्लॉक कर रहा है. कंपनी इससे पहले व्हाट्एसएप से इसका लिंक ब्लॉक कर रही थी और अब इंस्टाग्राम से इसका लिंक ब्लॉक कर दिया गया है.

इंस्टाग्राम ने ब्लॉक किया टेलीग्राम का लिंक इंस्टाग्राम ने ब्लॉक किया टेलीग्राम का लिंक
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

सिक्योर इंस्टैंट मैसेजिंग एप टेलीग्राम को फेसबुक अपने राइवल की तरह ले रहा है. यही वजह है कि कंपनी ने कुछ महीने पहले अपने इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप से टेलीग्राम का लिंक ब्लॉक करना शुरू किया था. अब फेसबुक ने अपने फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम से भी ऐसा करने का फैसला किया है.

इससे पहले यूजर्स अपने एकाउंट के add me और follow me सेक्शन में कई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्स ऐड कर सकते थे. इनमें स्नैपचैट और टेलीग्राम के लिंक भी ऐड किए जा सकते थे. अब इस सेक्शन में दूसरे सोशल साइट्स तो ऐड किए जा सकेंगे पर टेलीग्राम और स्नैपचैट नहीं.

Advertisement

इंस्टाग्राम के एक प्रवक्ता ने एक टेक वेबसाइट को बताया, 'हम इंस्टाग्राम प्रोफाइल पेज से add me लिंक हटा रहे हैं. यह कम यूज किया जाने वाला फीचर था और इस प्लैटफॉर्म पर इसकी खास जरूरत भी नहीं है. हालांकि दूसरे तरह लिंक्स अभी भी ऐड किए जा सकते हैं.'

टेलीग्राम ने एक ट्वीट किया है जिसमें कहा गया है कि फेसबुक ने टेलीग्राम प्रोफाइल का लिंक ब्लॉक किया है. इस ट्वीट के साथ Hypocrisy हैशटैग भी लिखा गया है जिससे यह साफ है कि टेलीग्राम फेसबुक पर दोगलेपन का इल्जाम भी लगा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement