Advertisement

पॉप अप पोस्ट के जरिए अब होगा किसी भी पोस्ट पर रिएक्ट करना आसान

इंटरनेट पर लोग पॉप अप से परेशान हैं, लेकिन फेसबुक अब पॉप अप बेस्ड एक नया फीचर लाने की तैयारी में है. जानिए कैसा होगा यह फीचर औपके लिए कैसे होगा ये फायदेमंद.

फेसबुक का पॉप अप फीचर फेसबुक का पॉप अप फीचर
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:31 PM IST

सोशल मीडिया वेबसाइट फेसबुक लगातार अपने न्यूज फीड को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स की टेस्टिंग करती रहती है. रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पॉप अप पोस्ट नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही. इस फीचर करे तहत वेब ब्राउजर के कॉर्नर में किसी पोस्ट का पॉप अप आएगा जहां से इसपर लाइक या कमेंट किया जा सकता है. इसके अलावा यहां इस नोटिफिकेशन को हाइड या मिनिमाइज करने का भी ऑप्शन दिया गया है.

Advertisement

सीनेट की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक ने एक प्रवक्ता ने कहा है, ‘हमने लोगों से सुना है कि वो किसी भी पोस्ट के जरिए की जाने वाली बातचीत में आसानी से शामिल होना चाहते हैं. इसके लिए वो अपने न्यूज फीड से भी हटना नहीं चाहते. इसलिए हम एक नए ऑप्शन पर काम कर रहे हैं जिसमें पोस्ट एक नए विंडो में खुलेगी और दूसरे यूजर्स इसके जरिए रिप्लाई या कमेंट्स कर सकेंगे’

यह फीचर वैसा ही है जैसे मैसेज आने पर पॉप अप खुलता है. हालांकि आमतौर पर लोग पॉप अप से परेशान ही होते हैं. लेकिन फेसबुक पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोग तक पहुंचाने के लिए नए तरीकों का सहारा लेता है. बताया जा रहा है कि इस फीचर में डिसेबल करने का भी ऑप्शन होगा यानी अगर आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकेंगे.

Advertisement

अभी यह साफ नहीं है कि फेसबुक के इस फीचर की टेस्टिंग कब तक चलेगी और आम लोगों को यह कब मिलनी शुरू होगी. लेकिन कुछ स्क्रीनशॉट सामने आए हैं जिसमें फेसबुक के इस पॉप अप स्टैटस का फीचर देखा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement