Advertisement

दुनिया के कुछ हिस्सों में FB रहा ठप, यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत

फेसबुक का डेस्कटॉप वर्जन दुनियाभर के कुछ हिस्सों में रविवार को कुछ देर तक ठप रहा. यूजर्स ने ट्विटर पर इसकी शिकायत की.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक दुनियाभर के कुछ हिस्सों में कुछ देर तक रविवार को ठप हो गई थी. इसके चलते फेसबुक के यूजर्स अपनी न्यूज फीड नहीं देख पा रहे थे. लोगों ने हो रही दिक्कत को लेकर ट्विटर पर पोस्ट किया. हालांकि फेसबुक का ऐप बेहतर तरीके से काम कर रहा था. फेसबुक डाउन होने के दौरान लोग न्यूज फीड तो नहीं देख पा रहे थे, लेकिन उन्हें प्रोफाइल जरूर दिखाई दे रहा था.

Advertisement

साथ ही लोगों ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनका स्टेटस, फोटो और वीडियो पोस्ट हो रहा है. फेसबुक डाउन होने को लेकर दुनियाभर के यूजर्स ने लगातार ट्वीट किया. इस दौरान यूजर्स को फेसबुक के डेस्कटॉप स्क्रीन पर एरर का मैसेज दिखाई दे रहा था. यहां समथिंग वेंट रॉन्ग और ट्राई रिफ्रेशिंग द पेज का मैसेज दिखाई दे रहा था.

फिलहाल किन दिक्कतों के चलते फेसबुक डाउन हुआ था इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है. फेसबुक की ओर से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है. आपको बता दें पिछले महीने भी कुछ देर के लिए फेसबुक डाउन होने की जानकारी सामने आई थी. इस दौरान यूजर्स सोशल नेटवर्किंग साइट का भी फीचर इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे.

मैसेंजर में आ रहा है ये खास फीचर

Advertisement

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अपने यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए मैसेंजर पर एक नए फीचर 'वॉच वीडियोज टुगेदर' की टेस्टिंग कर रही है, जिससे एक ही वीडियो को एक चैट ग्रुप पर अलग-अलग डिवाइसेज पर एक साथ देखा जा सकेगा.

टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार, फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह एक इंटरनल टेस्टिंग है. इस फीचर के साथ ही ये आपको मैसेंजर पर जुड़े अपने दोस्तों के साथ वीडियो देखने और उसी समय उस वीडियो के बारे में बात करने की अनुमति भी देगा. इस दौरान वीडियो देख रहे सभी लोगों का कंट्रोल उस पर होगा और वे यह भी देख सकेंगे कि उस समय और कौन-कौन वीडियो देख रहा है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस फीचर को सबसे पहले मैनेजमेंट ऐप 'टाइमबाउंड' के फाउंडर अनन्य अरोरा और जेन मैनशुन वोंग नाम के एक इंजीनियर ने मैसेंजर के कोड-बेस में खोजा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये 'वाच वीडियो टुगेदर' फीचर यूजर्स को वीडियो के अपने अनुभव शेयर करने की इजाजत देने के साथ-साथ कंपनी को नए वाणिज्यिक अवसर प्रदान करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement