Advertisement

FB बनाएगा स्लैंग्स की डिक्शनरी, पेटेंट के लिए किया आवेदन

फेसबुक एक ऐसी डिक्शनरी बनाने की तैयारी में है जिसमें फेसबुक पर यूज होने वाले वर्ड्स ऐड किए जाएंगे.

फेसबुक बनाएगा 'स्लैंग' की डिक्शनरी फेसबुक बनाएगा 'स्लैंग' की डिक्शनरी
Munzir Ahmad/IANS
  • ,
  • 10 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक एक सॉफ्टवेयर डेवलप कर रहा है जिसके तहत कंपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर आम बोल-चाल में यूज होने वाले वर्ड्स की डिक्शनरी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सॉफ्टवेयर सबसे पहले फेसबुक पर पोस्ट और कमेंट्स में यूज होने वाले स्लैंग को स्कैन करेगा, और फिर इसका निर्धारण करेगा कि इन वर्ड्स का का उस कम्यूनिटी के के लोगों के बीच कोई मतलब है या नहीं. उदाहरण के तौर पर यह सॉफ्टवेयर फेसबुक पर किसी स्लैंग के पॉपूलर होने से पहले उसका पता लगा लेगा.

Advertisement

इसके लिए फेसबुक ने अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क ऑफिस में पेटेंट के लिए आवेदन किया है जिसमें,यह सॉफ्टवेयर फेसबुक यूजर्स द्वारा लैंग्वेज और लोकेशन के लिए यूज होने वाले विशेष वर्ड्स के लगातार यूज को मोनिटर करेगा. सॉफ्टवेयर इन वर्ड्स का मतलब पता लगा कर उन्हें डिक्शनरी में जोड़ देगा.

अगर किसी शब्द की लोकप्रियता कम होती है, तो उसे डिक्शनरी से हटा लिया जाएगा. पेटेंट आवेदन में कंपनी ने यह भी कहा है कि यूजर्स को शब्दों को जोड़ने, हटाने की सुविधा दी जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement