Advertisement

फेसबुक हार्डवेयर प्लान : वीडियो चैट डिवाइस, स्मार्ट स्पीकर और AR कैमरा

खबरों की मानें तो फेसबुक अपने हार्डवेयर प्रोडक्ट्स खास कर स्मार्ट स्पीकर के लिए ऐपल के सिनियर कर्मचारियों को नौकरी पर रखना शुरू किया है. इसका मकसद सिरी जैसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म तैयार करना है जो वीडियो चैट और स्मार्ट स्पीकर के साथ काम करे.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक अब घर के लिए वीडियो चैट डिवाइस बना रहा है. रिरपोर्ट्स के मुताबिक इसे Building 8 लैब में तैयार किया जा रहा है और यह कंपनी का पहले बड़ा हार्डवेयर प्रोडक्ट हो सकता है. इसमें लैपटॉप जैसी बड़ी टच स्क्रीन दी जा सकती है.

इंडस्ट्री के जानकारों के मुताबिक फेसबुक इसे अगले डेवेलपर कॉन्फ्रेंस F8 में लॉन्च कर सकता है . हाल में ही कुछ रिपोर्ट्स आई हैं जिसमें कहा जा रहा है कि फेसबुक एक स्मार्ट स्पीकर बना रही है. अमेजॉन, गूगल और ऐपल ने ऐसे स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किए हैं जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित हैं.

Advertisement

खबरों की मानें तो फेसबुक अपने हार्डवेयर प्रोडक्ट्स खास कर स्मार्ट स्पीकर के लिए ऐपल के सिनियर कर्मचारियों को नौकरी पर रखना शुरू किया है. इसका मकसद सिरी जैसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म तैयार करना है जो वीडियो चैट और स्मार्ट स्पीकर के साथ काम करे.

स्मार्ट स्पीकर और वीडियो चैटिंग ऐप के अलावा ये अत्याधुनिक तकनीक पर भा काम कर रहा है फेसबुक.

ऑग्मेंटेड रियलिटी कैमरा

इनमें से एक प्रोडक्ट ऑग्मेंटेड रियलिटी बेस्ड कैमरा बताया जा रहा है. यह अत्याधुनिक गैजेट किसी वर्चुअल ऑब्जेक्ट को असली वर्ल्ड में रिप्लेस करने की क्षमता रखता है. असल में नहीं, बल्कि आपकी आंखों के लिए सिर्फ.

ब्रेन स्कैनिंग टेक्नोलॉजी

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फेसबुक के Building 8 में एक ड्रोन भी तैयार किया जा रहा है. बिजनेस इनसाइडर ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट लिखी है जिसके मुताबिक इस कैंपस ब्रेन स्कैनिंग टेक्नोलॉजी भी डेवलप की जा रही है. इस प्रोजेक्ट की कमान अमेरिकी रिसर्च यूनिवर्सिटी जॉन हॉपकिन्स के पूर्व न्यूरो वैज्ञानिक के हाथों में है जिन्होंने माइंड कंट्रोल प्रोस्थैटिक आर्म डेवलप किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement