Advertisement

Facebook स्टोरी फीचर जल्द ही ऐप के बाद डेस्कटॉप में देने वाला है दस्तक

Facebook के स्टोरी फीचर को लोगों ने खूब पसंद किया, व्हाट्सऐप हो या इंस्टाग्राम या फेसबुक ऐप ही क्यों न हो लोग खूब स्टोरी डालते हैं. अब खबर आई है कि यही स्टोरी अपडेट करने वाला फीचर फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में भी दस्तक देने वाला है.

FB स्टोरी फीचर जल्द ही डेस्कटॉप में देने वाला है दस्तक FB स्टोरी फीचर जल्द ही डेस्कटॉप में देने वाला है दस्तक
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 06 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

Facebook के स्टोरी फीचर को लोगों ने खूब पसंद किया, व्हाट्सऐप हो या इंस्टाग्राम या फेसबुक ऐप ही क्यों न हो लोग खूब स्टोरी डालते हैं. अब खबर आई है कि यही स्टोरी अपडेट करने वाला फीचर फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में भी दस्तक देने वाला है.

टेकक्रंच ने इस खबर की पुष्टि की है कि वेब के लिए फेसबुक स्टोरी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. फेसबुक ने इस फीचर को इस साल मार्च में अपने ऐप के लिए लॉन्च किया था. स्टोरी स्नैपचैट का क्लोन है, जिसमें यूजर्स फोटोज और वीडियोज शेयर कर सकते हैं, जो 24 घंटे बाद गायब हो जाते हैं.

Advertisement

इसके डेस्कटॉप वर्जन के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों के स्टोरीज ब्राउजर में देख पाएंगे. जो स्क्रीनशॉट टेकक्रंच द्वारा शेयर की गई है, उसमें फेसबुक स्टोरीज न्यूज फीड के राइट कॉर्नर में दिखाई दे रहा है. स्नैपचैट का ये क्लोन इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा छाया रहा. फेसबुक ने अपने मैसेंजर में भी मैसेंजर डे को लॉन्च किया था जो इंस्टाग्राम स्टोरी से ही मिलता जुलता है.

हालांकि ये देखना दिलचस्प होगा कि व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक ऐप के बाद अब डेस्कटॉप वर्जन में स्टोरी वाला ये फीचर यूजर्स को कितना रास आता है.

इसके अलावा आपको बता दें, फर्जी खबरों के जरिए चुनाव प्रभावित करने के आरोपों के बीच सोशल नेटवर्किंग दिग्गज फेसबुक एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जो स्थानीय नेताओं के पोस्ट को आपके न्यूज फीड में दिखाएगी.  

Advertisement

रिकोड की शुक्रवार की रिपोर्ट में कहा गया कि यह फीचर हफ्ते में एक बार से ज्यादा नहीं दिखेगा और केवल उन्हीं यूजर्स को दिखेगा, जो अपने क्षेत्र के कम से कम एक स्थानीय, प्रांत स्तरीय या संघीय प्रतिनिधि को फॉलो करते हैं.  

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हम एक नए नागरिक जुड़ाव फीचर पर काम कर रहे हैं जो लोगों को उनके चुने गए प्रतिनिधियों का शीर्ष पोस्ट दिखाता है.'

प्रवक्ता ने कहा, 'हमारा लक्ष्य लोगों को उनकी सरकार के हर स्तर पर क्या हो रहा है, उसके बारे में जानकारी देना है.' हालांकि जो पोस्ट आपको दिखाया जाएगा वह आपके राजनीतिक जुड़ाव के आधार पर तय नहीं होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement