Advertisement

90 हजार वाली Apple Watch Ultra की तरह दिखती है ये सस्ती स्मार्टवॉच, कीमत जानकर रह जाएंगे दंग

Apple Watch Ultra के लिए आपको भले 90 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ते हो लेकिन, उसकी जैसी दिखने वाली एक वॉच को आप काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. देसी ब्रांड Fire Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Gladiator को Amazon पर लिस्ट किया है. ये Apple Watch Ultra की तरह दिखती है.

Fire Boltt Gladiator को ऐमेजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है Fire Boltt Gladiator को ऐमेजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

Apple Watch Ultra कंपनी की प्रीमियम स्मार्टवॉच है. लेकिन, इसके क्लोन को भी काफी बेचा जाता है. अब एक जानी-पहचानी स्मार्टवॉच ब्रांड Fire Boltt ने Apple Watch Ultra की तरह दिखने वाली वॉच को भारत में पेश किया है. कंपनी ने इसका नाम Fire Boltt Gladiator रखा है. इसकी कीमत Apple Watch Ultra के ऑफिशियल स्ट्रैप से भी कम है. 

रिपोर्ट के अनुसार, Fire Boltt Gladiator की कीमत 2,499 रुपये रखी गई है. कंपनी इसको ऑफिशियली 30 दिसंबर को लॉन्च करेगी. इस प्रोडक्ट को ई-कॉमर्स साइट ऐमेजॉन पर लिस्ट कर दिया गया है. इससे इसके कई फीचर्स के बारे में जानकारी मिल जाती है. 

Advertisement

आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Fire Boltt Celsius स्मार्टवॉच को लॉन्च किया है. इसमें 1.91-इंच की स्क्रीन दी गई है. इसकी कीमत भारत में 1799 रुपये रखी गई है. इसको ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जा रहा है. 

Fire Boltt Gladiator के स्पेसिफिकेशन्स

ऐमेजॉन लिस्टिंग के अनुसार, Fire Boltt Gladiator में 1.96-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है. ये ऐपल की वॉच अल्ट्रा से भी ज्यादा बड़ी है. लेकिन, इसकी डिस्प्ले क्वालिटी उससे काफी कम होगी. इसमें एक्सीडेंटल ड्रॉप के लिए मिनिमल प्रोटेक्शन दी जाएगी. 

Fire Boltt Gladiator को देखने पर ये ऐपल वॉच की तरह दिखती है. Chronograph Pro वॉच को देखकर लगता है कि कंपनी ने ऐपल वॉच की कॉपी कर दी है. Fire Boltt Gladiator में 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. ये दिन समय के लिए भी काफी अच्छा है. 

Advertisement

दिए गए ये भी फीचर्स

इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग, वॉयस असिस्टेंट, हार्ट रेट मीडरमेंच, SpO2 ट्रैकिंग और स्लीप मॉनिटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. ऐपल की वॉच अल्ट्रा की तरह ही Fire Boltt Gladiator में क्राउन इंटरनेशनल ऑरेंज एसेंट के साथ दिया गया है. 

इस वॉच को लेकर कहा गया है कि ये 123 स्पोर्ट्स मोड्स को सपोर्ट करेगी. इसकी बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर 7 दिन तक साथ निभाएगी. ये दावा Apple भी अपनी वॉच अल्ट्रा को लेकर नहीं करता है. 

इसमें IP67 रेटिंग वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए दी गई है. इसमें इनबिल्ट गेम्स भी दिए गए हैं. ये डिवाइस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर काम करेगा. इसको ब्लैक, ब्लू, ब्लैक गोल्ड और गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध करवाया जाएगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement