
Flipkart बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 29 सितंबर से हो रही है. ये सेल 4 अक्टूबर तक जारी रहेगी. इस दौरान स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जाएंगे. इसी सेल में Thomson के टीवी मॉडलों पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान थॉमसन द्वारा कंपनी के सारे बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स को छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल के दौरान कंपनी अपने HD टीवी मॉडलों से लेकर नए ऑफिशियल एंड्रॉयड 4K टीवी मॉडलों तक में भी छूट देगी. ग्राहक सेल के दौरान थॉमसन के 24-इंच HD LED टीवी को 5,999 रुपये में, 32-इंच HD LED टीवी को 6,999 रुपये और कंपनी के लेटेस्ट ऑफिशियल एंड्रॉयड टीवी 4K रेंज के 43-इंच मॉडल को 26,999 रुपये और 65-इंच को 55,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
इन मॉडलों पर मिलेगी छूट-
थॉमसन R9 60cm (24-इंच) HD रेडी LED TV को ग्राहक 7,499 रुपये की जगह 5,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन R9 80cm (32-इंच) HD रेडी LED TV को ग्राहक 8,999 रुपये की जगह 6,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन B9 Pro 80cm (32-इंच) HD रेडी LED स्मार्ट TV को ग्राहक 10,999 रुपये की जगह 9,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन B9 Pro 102cm (40-इंच) फुल HD LED स्मार्ट TV को ग्राहक 16,999 रुपये की जगह 15,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन UD9 102cm (40-इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट TV को ग्राहक 20,499 रुपये की जगह 18,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन UD9 108cm (43-इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट TV को ग्राहक 22,999 रुपये की जगह 21,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन UD9 124cm (50-इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट TV को ग्राहक 28,999 रुपये की जगह 26,499 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन UD9 140cm (55-इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट TV को ग्राहक 30,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन 108cm (43-इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉयड TV को ग्राहक 29,999 रुपये की जगह 26,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन 138.78cm (55-इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉयड TV को ग्राहक 38,999 रुपये की जगह 34,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन 163.89cm (65-इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट एंड्रॉयड TV को ग्राहक 62,999 रुपये की जगह 55,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन 108cm (43-इंच) फुल HD LED स्मार्ट TV को ग्राहक 18,999 रुपये की जगह 17,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन R9 122cm (48-इंच) फुल HD LED TV को ग्राहक 21,999 रुपये की जगह 19,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
थॉमसन UD9 PRO 164cm (65-इंच) अल्ट्रा HD (4K) LED स्मार्ट TV को ग्राहक 53,999 रुपये की जगह 51,999 रुपये में खरीद पाएंगे.