
फ्लिपकार्ट ने 3 अप्रैल तक फ्लिपस्टार्ट डेज सेल का आयोजन किया है, सेल के दौरान कुछ प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं. सेल के दौरान सभी एक्सिस बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10 प्रतिशत इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. फ्लिपकार्ट सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स और ऐक्सेसरीज पर 80 प्रतिशत तक की छूट भी दी जा रही है, लैपटॉप्स को 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है और साथ ही ऐपल वॉच समेत कई और प्रोडक्ट्स पर आकर्षक छूट दी जा रही है.
जैसा कि हमने ऊपर बताया फ्लिपकार्ट डेज सेल के दौरान लैपटॉप रेंज पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां शुरुआती कीमत 13,990 रुपये है. Intel Celeron प्रोसेसर वाले Acer Aspire 3 को 14,490 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह Acer Predator नोटबुक पर 30 प्रतिशत से भी ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है. Intel के 7th जनरेशन कोर i5 प्रोसेसर वाले HP 15q को सेल के दौरान 37,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. सेल के दौरान HP i3 रेंज को ग्राहक 26,490 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा Asus ROG रेंज को 70,990 रुपये में लिस्ट किया गया है.
टैबलेट्स की बात करें तो ऐपल 6th जनरेशन iPad को 24,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. इसी तरह Alcatel A3 की कीमत 9,999 रुपये रखी गई है. सेल के दौरान ग्राहकों के लिए Honor MediaPad T3 को 10,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसके अलावा 16GB स्टोरेज वाले Lenovo Tab 4 को डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में सेल किया जा रहा है.
वियरेबल सेक्शन की बात करें तो Mi Band 3 को 1,999 रुपये में सेल किया जा रहा है. यहां नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन ग्राहकों को दिया जा रहा है. सेल के दौरान सैमसंग Galaxy Watch को 19,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. फ्लिपकार्ट सेल में ग्राहक 3 अप्रैल तक ऐपल वॉच सीरीज 3 को 23,990 रुपये में खरीद सकते हैं. Fitbit Charge 2 को सेल के दौरान 6,499 रुपये में सेल किया जा रहा है.
इसके अलावा हेडफोन और स्पीकर्स के रेंज पर 70 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. साथ ही सेल के दौरान DSLRs को 19,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर सेल किया जा रहा है. ऐसे ही कई और डील्स फ्लिपकार्ट पर जाकर देखें जा सकते हैं.