Galaxy Note से लेकर iPhone SE, 2016 के टॉप फ्लॉप स्मार्टफोन्स

इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए जिन्होंने लोगों को तो निराश किया है साथ ही कंपनी की भी लुटिया डुबोने का काम किया है. दुनिया की टॉप मोबाइल कंपनियों ऐपल और सैमसंग नें भी ऐसे लॉन्च किए जो फ्लॉप साबित हुए. जानिए वैसे ही पांच फ्लॉप स्मार्टफोन.

Advertisement
ये हैं इस साल के फ्लॉप स्मार्टफोन्स (फोटो - रॉयटर्स) ये हैं इस साल के फ्लॉप स्मार्टफोन्स (फोटो - रॉयटर्स)

Munzir Ahmad

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

इस साल कई ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च हुए जिन्होंने लोगों को तो निराश किया है साथ ही कंपनी की भी लुटिया डुबोने का काम किया है. दुनिया की टॉप मोबाइल कंपनियों ऐपल और सैमसंग नें भी ऐसे लॉन्च किए जो फ्लॉप साबित हुए. जानिए वैसे ही पांच फ्लॉप स्मार्टफोन.

Galaxy Note 7
ये न सिर्फ इस साल का फ्लॉप स्मार्टफोन/फैबलेट रहा बल्कि इसने सैमसंग के साख पर बट्टा भी लगाया है. इसे दुनिया का सबसे बेहतर फैबलेट भी बताया गया, लेकिन इसकी बैटरी ने इसे धोखा दिया और आखिरकार कंपनी को इस स्मार्टफोन को हमेशा के लिए बंद कर दिया. इस फैबलेट के फ्लॉप होने की पूरी जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

Advertisement

HTC10
दमदार स्पेसिफिकेशन के बावजूद इस साल एचटीसी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन कुछ खास नहीं कर पाया है. इसके फ्लॉप होने का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकत हैं कि इसकी प्री बुकिंग के दौरान चीन में 11 दिन में कथित तौर पर सिर्फ 251 युनिट्स की ही बुकिंग कराई गई थी.

LG G5
एलजी का यह फ्लैगशिप मॉड्यूलर स्मार्टफोन है जो दूसरों से अलग भी है. इसके परफॉर्मेंस की बेहतरी के लिए मॉड्यूल्स लगाने होते हैं जो काफी महंगे हैं. स्मार्टफोन खुद में महंगा है और इसकी कीमत Galaxy S7 से ज्यादा थी, जबकि हर मामले में Galaxy S7 इससे बेहतर साबित हुआ. आपको बता दें कि इसकी वजह से कंपनी को नुकसान भी उठाना पड़ा है.

Sony Xperia XZ
सोनी के इस स्मार्टफोन में शानदार डिस्प्ले, मेटल बैक और बेहतर ग्लास दिया गया . इसकी बैटरी भी लंबी चलती है. लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा थी और इसका डिजाइन भी नया नहीं था. इसके अलावा अमेरिका में यह बिना फिंगरप्रिंट स्कैनर के भी लॉन्च हुआ. 2016 में किसी फ्लैगशिप और महंगे स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर न हो यह अपने आप में अजीब है. परफॉर्मेंस के भी मामले यह इस बजट के दूसरे स्मार्टफोन से पिछड़ता रहा.

Advertisement

iPhone SE
काफी हल्ले हंगामे के साथ ऐपल का यह स्मार्टफोन इसी साल लॉन्च हुआ. चूंकि यह 4 इंच का था जो कि इसकी खासियत रही. इसके अलावा इसमें कुछ ऐसा नहीं था जो इसे बेहतर स्मार्टफोन की लिस्ट में जगह दिला पाए. कीमत की बात करें तो सिर्फ कुछ हजार लगा कर iPhone 6 लेने का ऑप्शन जब यूजर के पास हो तो वो iPhone SE लेने से पहले कई बार सोचेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement