Advertisement

500 रुपये के पांच गैजेट्स, दिवाली पर दे सकते हैं गिफ्ट

500 रुपये में कई गिफ्ट्स मिल जाएंगे जिसे आप इस दिवाली पर खरीद कर किसी को गिफ्ट कर सकते हैं. ये हैं पांच चीजें जिसे आप गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

कैमरा लेंस कॉफी मग – यह मग प्लास्टिक का है, लेकिन आप इसे देख कर धोखा खा सकते हैं. देखने में ये बिल्कुल DSLR के लेंस जैसा लगता है. यह ऐमेजॉन पर आपको 249 रुपये में मिल जाएगा. ऐमेजॉन पर इसके रिव्यू भी अच्छे हैं और यूजर्स ने इसकी असल तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिन्हें आप देख कर खुद अंदाजा लगा सकते हैं. इस कॉफी मग के साथ लिड भी है जिसे आप इसे लॉक कर सकते हैं और लिड भी कैमरा लेंस के कवर जैसा ही लगता है. यह कैमरा लेंस मॉडल EF 24 24-105सस f/4L IS USM का कॉपी है और बिल्कुल ऐसा ही लगता है.

Advertisement
वाईफाई कनेक्टर – पुराने डेस्कॉप में वाईफाई कार्ड नहीं होते. इसलिए इन्हें इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए लैन कैबल की जरूरत होती है. लैपटॉप में तो आप वाईफाई कनेक्ट कर सकते हैं, लेकिन डेस्कटॉप में बिना वाईफाई कार्ड के नहीं कर सकते हैं. इसका सबसे सस्ता उपाय है वाईफाई कनेक्टर. यह यूएसबी आपको ऑनलाइन 200 रुपये से 500 रुपये तक मिलेगी. इसे लेकर सिर्फ यूएसबी पोर्ट में लगाना है और आप वाईफाई से डेस्कटॉप कनेक्ट कर सकते हैं.

स्टार मास्टर प्रोजेक्टर – इसे यूएसबी से चलाया जा सकता है. आप इसमें 3 बैटरी भी लगा सकते हैं मल्टी कलर फ्लैश है और ऑटो फ्लैशिंग स्टार्स मिलते हैं. रूम सजाने के काम आता है. अंधेरे में यह प्रोजेक्टर स्टार्स इफेक्ट लाइटिंग देता है. इसकी कीमत 294 रुपये है.

ट्रैकर – Quastro वायरलेस ब्लूटूथ एंटी लॉस्ट, एंटी थेफ्ट डिवाइस ट्रैकर से आप वॉलेट, कीज और बच्चों को ट्रैक कर सकते हैं. इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. यह छोटा डिवाइस है जिसे वॉलेट में रख सकते हैं, इसे की रिंग के तौर पर यूज कर सकते हैं या फिर पॉकेट में रख सकते हैं.

Advertisement

वायरलेस स्पीकर – ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर आपको 500 रुपये तक ब्लूटूथ स्पीकर्स मिल जाएंगे. इनमें से एक Quims एलईडी ब्लूटूथ स्पीकर है. इसमें एफएम रेडियो का भी सपोर्ट दिया गया है और इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट करके यूज कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक यह 5 घंटे का बैकअप देता है और इसमें दी गई एलईडी लाइट्स इसे खास बनाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement