
सैमसंग ने हाल ही में Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 पेश किया है. अब कंपनी ने इसे भारत लाने का ऐलान कर दिया है. इन स्मार्टफोन्स की कीमतें आ चुकी हैं और प्री बुकिंग की डिटेल्स भी कंपनी ने शेयर की हैं.
Galaxy Z Fold 3 5G की कीमत भारत में 149999 रुपये से शुरू होगी. इस कीमत पर 12GB रैम 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसके ब्लैक और ग्रीन वेरिएंट भारत लाए जा रहे हैं.
Galaxy Z Fold 3 5G के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 157999 रुपये रखी गई है. इसका भी ब्लैक और ग्रीन वेरिएंट भारत में उपलब्ध होगा.
Galaxy Z Flip 3 की शुरुआती कीमत 84999 रुपये है और इसे ब्लैक और क्रीम कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा. इस कीमत पर आपको 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा.
Galaxy Z Flip 3 का के दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज है. इसे 88999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे भी ब्लैक और क्रीम कलर वेरिएंट में बेचा जाएगा.
सैमसंग ने इन स्मार्टफोन्स के साथ कुछ ऑफर्स का भी ऐलान किया है. Galaxy Fold 3 5G औप Galaxy Z Filp 3 5G को प्री बुकिंग करने पर यूजर्स को 7,000 रुपये का अपग्रेड वाउचर मिलेगा. या फिर यूजर्स एचडीएफसी बैंड कार्ड से खरीदारी करते हैं तो उन्हें 7000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा.
इसके अलावा प्री बुकिंग करने वाले यूजर्स को 1 साल तक के लिए सैमसंग केयर प्लस का ऐक्सिडेंटल और लिक्विड डैमेज प्रोटेक्शन भी मिलेगा. सैमसंग के मुताबिक इन स्मार्टफोन्स को लीडिंग रीटेल स्टोर्स से प्री बुक कराया जा सकता है.
Galaxy Z Fold 3 और Galaxy Z Flip 3 5G की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी. 9 सितंबर तक प्री बुकिंग कराए जा सकते हैं. इन स्मार्टफोन्स की बिक्री 10 अगस्त से शुरू होगी.